SBI की इस स्कीम के आगे LIC भी फेल, 10 लाख लगाकर हर महीने मिलेंगे 11870 रु

एसबीआई के पास कई स्कीमें हैं, जिनमें से एक है एन्युटी डिपॉजिट स्कीम। यह स्कीम एक तरह का लोन है, जो आप बैंक को देते हैं। फिर बैंक रिटर्न के साथ आपको मंथली ईएमआई देता है।

10 लाख लगाकर हर महीने 11870 कमाने का मौका

मुख्य बातें
  • एसबीआई की एन्युटी डिपॉजिट स्कीम पर ब्याज दर है 7.5 फीसदी
  • रेगुलर मासिक इनकम वाली है ये स्कीम
  • 10 लाख लगा कर हर महीने मिल सकते हैं करीब 12 हजार

SBI Annuity Deposit Scheme : अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और निवेश के जरिए रेगुलर इनकम हासिल करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। SBI Annuity Deposit Scheme या ADS, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम, LIC लाइफ एन्युटी लाइफ और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम वे योजनाएं हैं, जिनमें पैसा लगाने वालों को हर महीने या तिमाही में रेगुलर इनकम होती है।
संबंधित खबरें
इनमें सबसे ज्यादा मंथली कमाई कराती है एसबीआई की एडीएस। आप इस स्कीम में 10 लाख रु लगा कर हर महीने करीब 12 हजार रु कमा सकते हैं।
संबंधित खबरें
क्या है इस योजना की खासियत
संबंधित खबरें
End Of Feed