LIC And Eicher Motors: LIC और बुलेट बनाने वाली कंपनी आयशर को GST नोटिस,कंपनियों के शेयर टूटे

LIC And Eicher Motors Share Price: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कहा है कि कर अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए कथित तौर पर जीएसटी का कम भुगतान करने के लिए उसे लगभग 806 करोड़ रुपये की मांग का नोटिस भेजा है।

एलआईसी और आयशर मोटर्स शेयर प्राइस

LIC And Eicher Motors Share Price: देश की दो दिग्गज कंपनियों को जीएसटी नोटिस मिलने का असर शेयर बाजार में दिख रहा है। LIC के स्टॉक्स में 1.48 फीसदी तो बुलेट बनाने वाली कंपनी Eicher Motors के स्टॉक में 3.53 फीसदी गिरावट (दोपहर 12 बजे) आ गई है। असल में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को 806.3 करोड़ रुपये का नया जीएसटी नोटिस मिला है। इसी तरह आयशर मोटर्स को 30 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स डिमांड नोटिस भेजा गया है।
संबंधित खबरें

LIC को कहां से मिला नोटिस

संबंधित खबरें
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सोमवार को कहा कि कर अधिकारियों ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए कथित तौर पर जीएसटी का कम भुगतान करने के लिए उसे लगभग 806 करोड़ रुपये की मांग का नोटिस भेजा है।सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे महाराष्ट्र राज्य के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ जीएसटी संग्रह के लिए सोमवार को एक आदेश मिला है।कंपनी ने कहा कि वह निर्धारित समयसीमा के भीतर इस आदेश के खिलाफ आयुक्त (अपील), मुंबई के समक्ष अपील दायर करेगी। नियामकीय सूचना के मुताबिक, इस नोटिस का एलआईसी की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ा
संबंधित खबरें
End Of Feed