LIC Target Price: एलआईसी ने पार किया लिस्टिंग प्राइस, जानें आगे कितना करा सकता है फायदा

LIC Share Target Price: एलआईसी का शेयर ऊपर की ओर आज तक 900 रु तक ही जा पाया है। वहीं नीचे की ओर ये 530.20 रु तक फिसला है। इसके मौजूदा स्तर यानी 892.50 रु पर एलआईसी की मार्केट कैपिटल 5.64 लाख करोड़ रु है।

एलआईसी शेयर टार्गेट प्राइस

मुख्य बातें
  • एलआईसी के शेयर ने पार किया लिस्टिंग प्राइस
  • 900 रु तक गया शेयर
  • 949 रु था आईपीओ का फाइनल प्राइस

LIC Share Target Price: एलआईसी देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 900 रु तक गया। इसने कल पहली बार अपने लिस्टिंग प्राइस से ऊपर के भाव को छुआ। एलआईसी का शेयर बीएसई (BSE) पर 867 रु लिस्ट हुआ था। जबकि इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 902-949 रु था। आईपीओ के बाद फाइनल प्राइस 949 रु तय किया गया था। मगर इसके मुकाबले कंपनी के शेयर ने 8.6 फीसदी कमजोरी के साथ 867 रु पर शुरुआत की थी। अब इसने मंगलवार को 900 रु का स्तर छुआ। यानी एलआईसी ने लिस्टिंग प्राइस को तो पार कर लिया है, मगर अब भी आईपीओ प्राइस को पार नहीं किया है। फिलहाल शॉर्ट टर्म में कंपनी का शेयर कहां तक जा सकता है, आगे जानिए।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed