अडानी ग्रुप में LIC का एक्सपोजर घटा,जानें किस कंपनी में अब कितना पैसा

LIC Debt Exposure in Adani Group: वित्त मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एलआईसी का अडानी पोर्ट्स एंड सेज कंपनी में सबसे ज्यादा डेट एक्सपोजर है। इसके अलावा 5 सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का अडानी ग्रुप में कोई एक्सपोजर नहीं है।

ADANI AND LIC

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अडानी-एलआईसी पर दिया बयान

LIC Debt Exposure in Adani Group: अडानी-हिंडनबर्ग विवाद के बीच एलआईसी को लेकर नया आंकड़ा सामने आया है। इसके अनुसार LIC का अडानी ग्रुप के डेट एकस्पोजर में मामूली कमी आई है। सोमवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा दी गई लिखित जानकारी के अनुसार अडानी ग्रुप को एलआईसी द्वारा किया गया डेट एक्सपोजर घटा है। इसके अनुसार दिसंबर 2022 तक एलआईसी का अडानी ग्रुप की कंपनियों में 6,347.32 करोड़ रुपये का डेट एक्सपोजर था। जो कि 5 मार्च 2023 तक घटकर 6,182.64 रह गया है।

इस कंपनी को सबसे ज्यादा कर्ज

वित्त मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एलआईसी का अडानी पोर्ट्स एंड सेज कंपनी में सबसे ज्यादा डेट एक्सपोजर है। कंपनी को एलआईसी ने 5,388.60 करोड़ रुपये का कर्ज दे रखा है। इसके बाद अडानी पॉवर (मुंद्रा) को 266 करोड़ रुपये, अडानी पॉवर महाराष्ट्र लिमिटेड फेज-1 को 81.60 करोड़ , अडानी पॉवर महाराष्ट्र लिमिटेड फेज-3 को 254.87 करोड़, रायगढ़ एनर्जी जेनरेशन को 45 करोड़ और रायपुर एनरजेन को 145.67 करोड़ रुपये का कर्ज दे रखा है।

सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का क्या है हाल

अडानी ग्रुप में सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का कितना एक्सपोजर है। इस पर वित्त मंत्री ने कहा है कि 5 सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का अडानी ग्रुप में कोई एक्सपोजर नहीं है। वहीं बैंकों ने अडानी ग्रुप की जिन कंपनियों को कर्ज दिया है, उसमें सभी मानकों का पूरा पालन किया गया है। जिसमें कंपनियों के कर्ज चुकाने की क्षमता, प्रोजेक्ट की प्रासंगकिता, सिक्योरिटी, जोखिम आदि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कर्ज दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited