LIC को 290 करोड़ और डेल्टा कॉर्प को 11,140 करोड़ के GST का भुगतान करने का निर्देश, देना होगा ब्याज और जुर्माना

LIC & Delta To Pay GST: एलआईसी ने कहा है कि इसका तय समयसीमा के अंदर जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण के सामने इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करने का इरादा है।

एलआईसी और डेल्टा को जीएसटी का भुगतान करना होगा

मुख्य बातें
  • एलआईसी को जीएसटी के भुगतान का निर्देश
  • 290 करोड़ का मिला नोटिस
  • डेल्टा कॉर्प से मांगे गए 11140 करोड़ रु

LIC & Delta To Pay GST: देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को बिहार के अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर (Bihar Additional Commissioner State Tax) से जीएसटी (GST) का भुगतान करने का निर्देश मिला है। ये निर्देश बीजीएसटी (BGST) और सीजीएसटी (CGST) अधिनियम 2017 के तहत ब्याज और जुर्माने के साथ 290 करोड़ रुपये के जीएसटी का भुगतान करने का है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

निर्देश के खिलाफ उठाएगी कदम

संबंधित खबरें
End Of Feed