LIC Dividend: LIC ने कहा- डिविडेंट के लिए अपडेट करें ये डिटेल्स, 19 तारीख है डेडलाइन
LIC Dividend: 27 मई को आयोजित बैठक में LIC बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 6 रुपये फाइनल डिविडेंट देने का ऐलान किया था। कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंट के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डे 19 जुलाई, 2024 निर्धारित की है।

LIC Dividend
- 6 रुपये का फाइनल डिविडेंट।
- डिविडेंट से कमाई पर कटता है TDS।
- LIC ने जरूरी डिटेल्स अपडेट करने को कहा।
LIC Dividend: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने डिविडेंट देने के लिए अपने शेयरहोल्डर्स से उनकी डिटेल्स मांगी है। कंपनी ने कहा है कि पात्र शेयरधारक डिविडेंट प्राप्त करने के लिए 19 जुलाई, 2024 से पहले अपने बैंक डिटेल्स को अपडेट कर दें। 27 मई को आयोजित बैठक में LIC बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 6 रुपये फाइनल डिविडेंट देने का ऐलान किया था। हालांकि, डिविडेंट 22 अगस्त, 2024 को होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) की अंतिम मंजूरी के अधीन है।
LIC ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि सदस्य ध्यान दें कि निगम के कॉरपोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 27 मई 2024 को आयोजित अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 6 रुपये का फाइनल डिविडेंट देने की सिफारिश की थी।
रिकॉर्ड डेट
कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंट के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डे 19 जुलाई, 2024 निर्धारित की है। एलआईसी ने आगे कहा कि जिन सदस्यों ने अपने बैंक डिटेल्स अपडेट नहीं किए हैं, उनसे अनुरोध है कि वे शुक्रवार 19 जुलाई, 2024 को शाम 05:00 बजे तक या उससे पहले संबंधित डीपी के साथ अपने बैंक मैंडेट को अपडेट कर लें, ताकि किसी भी स्वीकार्य मोड के जरिए सीधे खाते में डिविडेंट जमा हो सके।
डिविडेंट इनकम पर टीडीएस
आयकर अधिनियम 1961 (आईटी अधिनियम) के अनुसार कॉरपोरेशन के सदस्यों को दिए गए डिविडेंट पर TDS डिडक्शन अनिवार्य है। डिविडेंट टैक्सेबल होते हैं। TDS आवश्यकताओं के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए LIC के सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपनी डीपी के साथ इनकम टैक्स अधिनियम के अनुसार, एड्रेस, पैन और कैटेगरी को अपडेट करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

Gold-Silver Price Today 8 April 2025: लगातार घट रहे हैं सोना-चांदी के दाम, देखें अपने शहर का भाव

Delhivery Share Price: सोमवार को चढ़ने के बाद टूटा Delhivery का शेयर, 7.75 फीसदी की भारी गिरावट

Titan Share Price: शानदार रेवेन्यू ग्रोथ के चलते टाइटन के शेयर में तेजी, 52-हफ्तों के निचले लेवल से 6.5% उछला

Stock Market Rebound: शेयर बाजार में लौटी हरियाली, 74000 के ऊपर खुला सेंसेक्स, 90 दिन के लिए टैरिफ पर ब्रेक लगाएंगे ट्रम्प?

Warren Buffett: जब शेयर बाजार में हो हाहाकार, तब जरूर मानी चाहिए वॉरेन बफेट की ये सलाह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited