LIC Dividend: LIC ने कहा- डिविडेंट के लिए अपडेट करें ये डिटेल्स, 19 तारीख है डेडलाइन

LIC Dividend: 27 मई को आयोजित बैठक में LIC बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 6 रुपये फाइनल डिविडेंट देने का ऐलान किया था। कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंट के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डे 19 जुलाई, 2024 निर्धारित की है।

LIC Dividend
मुख्य बातें
  • 6 रुपये का फाइनल डिविडेंट।
  • डिविडेंट से कमाई पर कटता है TDS।
  • LIC ने जरूरी डिटेल्स अपडेट करने को कहा।

LIC Dividend: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने डिविडेंट देने के लिए अपने शेयरहोल्डर्स से उनकी डिटेल्स मांगी है। कंपनी ने कहा है कि पात्र शेयरधारक डिविडेंट प्राप्त करने के लिए 19 जुलाई, 2024 से पहले अपने बैंक डिटेल्स को अपडेट कर दें। 27 मई को आयोजित बैठक में LIC बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 6 रुपये फाइनल डिविडेंट देने का ऐलान किया था। हालांकि, डिविडेंट 22 अगस्त, 2024 को होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) की अंतिम मंजूरी के अधीन है।

LIC ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि सदस्य ध्यान दें कि निगम के कॉरपोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 27 मई 2024 को आयोजित अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 6 रुपये का फाइनल डिविडेंट देने की सिफारिश की थी।

रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने शेयरधारकों को डिविडेंट के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डे 19 जुलाई, 2024 निर्धारित की है। एलआईसी ने आगे कहा कि जिन सदस्यों ने अपने बैंक डिटेल्स अपडेट नहीं किए हैं, उनसे अनुरोध है कि वे शुक्रवार 19 जुलाई, 2024 को शाम 05:00 बजे तक या उससे पहले संबंधित डीपी के साथ अपने बैंक मैंडेट को अपडेट कर लें, ताकि किसी भी स्वीकार्य मोड के जरिए सीधे खाते में डिविडेंट जमा हो सके।

End Of Feed