LIC को SEBI से मिली 3 साल की खास मोहलत, शेयर में 4 फीसदी की तेजी

LIC Share Price: बुधवार को बीएसई पर एलआईसी का शेयर 931.05 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 934.00 रु पर खुला है। करीब सवा 12 बजे ये 37.45 रु या 4.02 फीसदी की मजबूती के साथ 968.50 रु पर है। अभी तक के कारोबार में ये 983 रु तक उछला है।

LIC के शेयर में 4 फीसदी की तेजी

मुख्य बातें
  • LIC को SEBI से मिला 3 साल का समय
  • मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियम के लिए मिला समय
  • शेयर में 4 फीसदी की तेजी

LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियम को पूरा करने के लिए 3 साल का समय दे दिया है। सेबी से एलआईसी को 10 प्रतिशत पब्लिक शेयरहोल्डिंग हासिल करने के लिए तीन और साल का समय मिल गया है। इस खबर से एलआईसी के शेयर में तेजी आई है और कंपनी का शेयर 4 फीसदी से अधिक चढ़ गया है। आगे जानिए कितने पर पहुंच गया एलआईसी का शेयर।

ये भी पढ़ें -

4 फीसदी की आई उछाल

बुधवार को बीएसई पर एलआईसी का शेयर 931.05 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 934.00 रु पर खुला है। करीब सवा 12 बजे ये 37.45 रु या 4.02 फीसदी की मजबूती के साथ 968.50 रु पर है। अभी तक के कारोबार में ये 983 रु तक उछला है।

End Of Feed