इनकम टैक्स विभाग के निशाने पर LIC, कंपनी को मिला 84 करोड़ का टैक्स नोटिस

LIC Gets Income Tax Notice : इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने 29 सितंबर, 2023 को नोटिस भेजा है। एलआईसी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया है कि उसे तीन साल के लिए टैक्स नोटिस मिला है।

LIC TAX NOTICE

तीन साल के टैक्स पर लगाई पेनॉल्टी

LIC Gets Income Tax Penalty Notice :भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट से टैक्स नोटिस मिला है। इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने 84 करोड़ रुपये के जुर्माने की मांग की है । यह डिमांड तीन साल के आधार पर की गई है। इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट के इस नोटिस के खिलाफ एलआईसी ने भी अपील दायर करने का फैसला किया है। इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने 29 सितंबर, 2023 को नोटिस भेजा है। एलआईसी के पास 31 मार्च, 2023 तक 40.81 लाख करोड़ रुपये के लाइफ फंड के साथ 45.50 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां है।

तीन साल के लिए इस तरह मिला नोटिस

एलआईसी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया है कि कर प्राधिकरण ने आकलन वर्ष 2012-13 के लिए 12.61 करोड़ रुपये, 2018-19 के लिए 33.82 करोड़ रुपये, और आकलन वर्ष 2019-20 के लिए 37.58 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसमें कहा गया है कि आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 271(1)(सी) और 270ए के उल्लंघन के लिए राज्य के स्वामित्व वाली बीमा कंपनी पर जुर्माना लगाया गया है।

मारूति को भी टैक्स नोटिस

एलआईसी की तरह देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) को भी इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने ने टैक्स नोटिस भेजा है। कंपनी के मुताबिक उसे विभाग से 2,160 करोड़ रु की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए ये नोटिस भेजा मिला है। ये मामला वित्त वर्ष 2019-20 की अवधि का है।मारुति सुजुकी इस नोटिस के मामले में विवाद समाधान पैनल (Dispute Resolution Panel) के सामने अपनी आपत्ति दाखिल करेगी। मारुति ने कहा है कि इस आदेश का कंपनी के फाइनेंशियल, ऑपरेशनल या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited