इनकम टैक्स विभाग के निशाने पर LIC, कंपनी को मिला 84 करोड़ का टैक्स नोटिस

LIC Gets Income Tax Notice : इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने 29 सितंबर, 2023 को नोटिस भेजा है। एलआईसी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया है कि उसे तीन साल के लिए टैक्स नोटिस मिला है।

तीन साल के टैक्स पर लगाई पेनॉल्टी

LIC Gets Income Tax Penalty Notice :भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट से टैक्स नोटिस मिला है। इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने 84 करोड़ रुपये के जुर्माने की मांग की है । यह डिमांड तीन साल के आधार पर की गई है। इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट के इस नोटिस के खिलाफ एलआईसी ने भी अपील दायर करने का फैसला किया है। इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट ने 29 सितंबर, 2023 को नोटिस भेजा है। एलआईसी के पास 31 मार्च, 2023 तक 40.81 लाख करोड़ रुपये के लाइफ फंड के साथ 45.50 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां है।
संबंधित खबरें

तीन साल के लिए इस तरह मिला नोटिस

संबंधित खबरें
एलआईसी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया है कि कर प्राधिकरण ने आकलन वर्ष 2012-13 के लिए 12.61 करोड़ रुपये, 2018-19 के लिए 33.82 करोड़ रुपये, और आकलन वर्ष 2019-20 के लिए 37.58 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसमें कहा गया है कि आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 271(1)(सी) और 270ए के उल्लंघन के लिए राज्य के स्वामित्व वाली बीमा कंपनी पर जुर्माना लगाया गया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed