LIC Hikes Gratuity: एलआईसी का एजेंटों को तोहफा, ग्रेच्युटी को 3 लाख से बढ़ाकर किया 5 लाख

LIC Hikes Gratuity For Agents: एलआईसी ने साल 2023 खत्म होने से पहले अपने एजेंटो को एक बड़ा तोहफा दिया है। एलआईसी ने अपने एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है।

LIC Hikes Gratuity For Agents

एलआईसी ने एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी बढ़ाई

मुख्य बातें
  • एलआईसी के एजेंटों के लिए अच्छी खबर
  • ग्रेच्युटी में की 2 लाख की बढ़ोतरी
  • 3 लाख से की गई 5 लाख

LIC Hikes Gratuity For Agents: देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने साल 2023 खत्म होने से पहले अपने एजेंटो को एक बड़ा तोहफा दिया है। एलआईसी ने अपने एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी लिमिट को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है और इसके लिए नोटिफिकेशन जारी की है। ग्रेच्युटी में यह बढ़ोतरी भारतीय जीवन बीमा निगम (एजेंट) विनियम, 2017 में संशोधन करके लागू की गयी है। एलआईसी ने कहा है कि इन नियमों को भारतीय जीवन बीमा निगम (एजेंट) संशोधन विनियम, 2023 कहा जा सकता है। नया नियम एलआईसी के 6 दिसंबर के ऑफिशियल गैजेट के पब्लिकेशन की तारीख से लागू हुआ है।

ये भी पढ़ें - SME & Main Board IPO Difference: एसएमएई और मेनबोर्ड के आईपीओ में क्या है अंतर, जानें कहां लगाना पड़ता है ज्यादा पैसा

वित्त मंत्रालय दे चुका है मंजूरी

वित्त मंत्रालय ने सितंबर 2023 में एलआईसी एजेंटों और कर्मचारियों के फायदे के लिए ग्रेच्युटी लिमिट और पारिवारिक पेंशन में वृद्धि सहित कई कल्याणकारी उपायों को मंजूरी दी थी। मंत्रालय ने एलआईसी एजेंटों के लिए ग्रेच्युटी सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया था, जिसका मकसद उनके लिए कामकाजी परिस्थितियों और फायदों में और सुधार लाना था।

फाइनेंशियल स्टेटस होगा बेहतर

मंत्रालय ने फिर से नियुक्त किए गए एजेंटों को रिन्यूअल कमीशन के लिए एलिजिबल बनने की भी मंजूरी दे दी थी। इससे उनकी वित्तीय स्थिति बेहतर होगी। इस समय एलआईसी एजेंट पुरानी एजेंसी के तहत पूरे किए गए किसी भी बिजनेस पर रिन्यूअल कमीशन के लिए पात्र नहीं होते हैं।

14 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

एलआईसी के नए नियमों से इसके 13 लाख से ज्यादा एजेंटों को फायदा होगा। साथ ही कंपनी के 1,00,000 से भी अधिक कर्मचारियो को भी इसका फायदा मिलेगा। दरअसल एलआईसी का बिजनेस बढ़ाने में इन एजेंटों की भूमिका बहुत अहम होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited