होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

LIC दे रही बंद पड़ी स्कीमों को फिर से चालू करने का मौका, जुर्माने में पाएं 4000 रु तक की छूट

How To Revive LIC Lapsed Policy: एलआईसी की क्वालफाइड पॉलिसियों को इस कैम्पेन के तहत, पहले अनपेड प्रीमियम की तारीख के बाद 5 वर्षों के भीतर, तय मानदंडों और सीमाओं के तहत बहाल किया जा सकता है।

How To Revive LIC Lapsed PolicyHow To Revive LIC Lapsed PolicyHow To Revive LIC Lapsed Policy

एलआईसी की लैप्स पॉलिसी को कैसे रिएक्टिव करें

मुख्य बातें
  • एलआईसी दे रही लैप्स पॉलिसी को फिर से चालू कराने का मौका
  • लेट फीस पर मिलेगी छूट
  • 4000 रु तक की होगी बचत

How To Revive LIC Lapsed Policy: देश की सबसे बड़ी और सरकारी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने रिस्क कवर प्रदान करना जारी रखने के लिए एक्सपायर हो चुकी पॉलिसियों के रिएक्टिवेशन के लिए एक स्पेशल कैम्पेन शुरू किया है। अपनी लैप्स हो चुकी पॉलिसी को फिर से चालू कराने के लिए लोगों के पास 31 अक्टूबर 2023 तक का समय है। खास बात यह है कि एलआईसी लेट फीस पर आकर्षक छूट के साथ बंद हो चुकी एलआईसी पॉलिसी को रिएक्टिव करने का अवसर दे रही है।

5 साल का है समय

एलआईसी की क्वालफाइड पॉलिसियों को इस कैम्पेन के तहत, पहले अनपेड प्रीमियम की तारीख के बाद 5 वर्षों के भीतर, तय मानदंडों और सीमाओं के तहत बहाल किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए, अपनी निकटतम एलआईसी शाखा/एजेंट से संपर्क करें या इस लिंक पर जाएं।

कितनी मिलेगी छूट

जितना प्रीमियम आपका रुका हुआ है, उस पर लगने वाले जुर्माने पर 30 फीसदी की छूट मिलेगी। मगर ये छूट अधिकतम 4000 रु है। यदि आपका प्रीमियम 1 लाख रु तक है तो जुर्माने पर 3000 रु, 1 से 3 लाख पर 3500 रु और 3 लाख से अधिक होने पर 4 हजार रु तक की छूट मिलेगी।

End Of Feed