LIC Index Plus: एलआईसी इंडेक्स प्लस लॉन्च, 2500 रुपए मंथली से कर सकेंगे शुरुआत, जानें डिटेल

LIC Index Plus: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने नए यूनिट लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस एलआईसी इंडेक्स प्लस लॉन्च कर दिया है। आज से यह निवेश के लिए उपलब्ध होगा।

LIC Index Plus लॉन्च

LIC Index Plus: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने नए यूनिट लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस एलआईसी इंडेक्स प्लस के लॉन्च की घोषणा की। एलआईसी ने कहा कि एलआईसी इंडेक्स प्लस 6 फरवरी 2024 से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। बीएसई की प्रेस रिलीज के मुताबकि भारतीय सेक्युरिटी और एक्सचेंज बोर्ड के रेगुलेसन 30 के मुताबिक 6 फरवरी 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध अपने नए प्रोडक्ट के लॉन्च की घोषणा की है। एलआईसी का इंडेक्स फंड एक यूनिट लिंक्ड है। गैर-भागीदारी व्यक्तिगत जीवन बीमा योजना है।

संबंधित खबरें

LIC Index Plus क्या है?

संबंधित खबरें

एलआईसी की प्रेस रिलीज के मुताबिक एलआईसी का इंडेक्स प्लस एक यूनिट लिंक्ड, रेगुलर प्रीमियम, इंडिविजुअल जीवन बीमा योजना है जो पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान जीवन बीमा कवर सह बचत प्रदान करता है। वार्षिक प्रीमियम के प्रतिशत के रूप में गारंटीकृत अतिरिक्त राशि यूनिट में जोड़ी जाएगी चालू पॉलिसी के तहत पॉलिसी वर्षों की खास अवधि के पूरा होने पर यूनिट फंड को खरीदने के लिए किया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed