LIC Index Plus: एलआईसी इंडेक्स प्लस लॉन्च, 2500 रुपए मंथली से कर सकेंगे शुरुआत, जानें डिटेल
LIC Index Plus: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने नए यूनिट लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस एलआईसी इंडेक्स प्लस लॉन्च कर दिया है। आज से यह निवेश के लिए उपलब्ध होगा।



LIC Index Plus लॉन्च
LIC Index Plus: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने नए यूनिट लिंक्ड लाइफ इंश्योरेंस एलआईसी इंडेक्स प्लस के लॉन्च की घोषणा की। एलआईसी ने कहा कि एलआईसी इंडेक्स प्लस 6 फरवरी 2024 से खरीद के लिए उपलब्ध होगा। बीएसई की प्रेस रिलीज के मुताबकि भारतीय सेक्युरिटी और एक्सचेंज बोर्ड के रेगुलेसन 30 के मुताबिक 6 फरवरी 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध अपने नए प्रोडक्ट के लॉन्च की घोषणा की है। एलआईसी का इंडेक्स फंड एक यूनिट लिंक्ड है। गैर-भागीदारी व्यक्तिगत जीवन बीमा योजना है।
LIC Index Plus क्या है?
एलआईसी की प्रेस रिलीज के मुताबिक एलआईसी का इंडेक्स प्लस एक यूनिट लिंक्ड, रेगुलर प्रीमियम, इंडिविजुअल जीवन बीमा योजना है जो पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान जीवन बीमा कवर सह बचत प्रदान करता है। वार्षिक प्रीमियम के प्रतिशत के रूप में गारंटीकृत अतिरिक्त राशि यूनिट में जोड़ी जाएगी चालू पॉलिसी के तहत पॉलिसी वर्षों की खास अवधि के पूरा होने पर यूनिट फंड को खरीदने के लिए किया जाएगा।
LIC Index Plus की महत्वपूर्ण विशेषताएं
- शर्तों के अधीन आंशिक निकासी उपलब्ध है।
- एश्योर्ड व्यक्ति के मैच्योरिटी की तारीख तक जीवित रहने पर, मैच्योरिटी की तारीख के अनुसार यूनिट फंड मूल्य के बराबर राशि देय होगी।
- एश्योर्ड व्यक्ति की मृत्यु पर देय राशि इस बात पर निर्भर करती है कि बीमित व्यक्ति की मृत्यु जोखिम शुरू होने की तारीख से पहले हुई है या जोखिम शुरू होने की तारीख के बाद।
- मोर्टलिटी चार्ज का रिफंड नियम और शर्तों के अधीन है।
- एलआईसी के लिंक्ड एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट राइडर का लाभ उठाने का एक विकल्प है।
- शर्तों के अधीन 5 साल की लॉक-इन अवधि के बाद किसी भी समय यूनिट को आंशिक रूप से वापस लेने का विकल्प है।
- यह स्कीम एक गैर-भागीदारी योजना है।
LIC Index Plus: न्यूनतम और अधिकतम प्रवेश आयु
न्यूनतम और अधिकतम प्रवेश आयु प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 90 दिन है। प्रवेश पर अधिकतम आयु 50 या 60 वर्ष जो जन्मदिन के करीब है, जो मूल बीमा राशि पर निर्भर करता है। मैच्योरिटी पर न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और मैच्योरिटी पर अधिकतम आयु 75 या 85 वर्ष जो जन्म के करीब है। जो बेसिक बीमा राशि पर निर्भर करता है।
LIC Index Plus: क्या होगा सालाना प्रीमियम
बेसिक बीमा राशि 90 दिन से 50 वर्ष की आयु के लिए वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना से 10 गुना और 51 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के लिए सालाना प्रीमियम का 7 गुना है। न्यूनतम पॉलिसी अवधि 10 या 15वर्ष है। यह सालाना प्रीमियम पर निर्भर करता है, जबकि अधिकतम अवधि 25 वर्ष है। प्रीमियम भुगतान की शर्तें पॉलिसी की शर्तों के समान हैं।
LIC Index Plus: न्यूनतम प्रीमियम
न्यूनतम प्रीमियम 30000 रुपए सालाना,15000 रुपए छमाही, 7500 रुपए तिमाही, 2500 मंथली (एनएसीएच) मोड या प्रीमियम भुगतान फ्रीक्वेंसी पर निर्भर करता है। अधिकतम प्रीमियम की कोई सीमा नहीं है।
LIC Index Plus: चुनने का विकल्प
शुरुआत में और स्विचिंग के समय प्रीमियम निवेश करने के लिए दो फंडों में से किसी एक को चुनने का विकल्प है यानी फ्लेक्सी ग्रोथ फंड और फ्लेक्सी स्मार्ट ग्रोथ फंड जिसमें निवेश मुख्य रूप से चयनित शेयरों में होगा जो एनएसई निफ्टी 100 इंडेक्स या एनएसई निफ्टी50 सूचकांक का हिस्सा हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां इस स्कीम के बारे में सिर्फ जानकारी दी गई है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
OurCryptoMiner के मायने क्या हैं? रजिस्ट्रेशन करते ही पा सकते हैं इतना बोनस; समझें माइनिंग का पूरा गणित
Gold-Silver Price Today 03 July 2025: सोने-चांदी की कीमतोंं में बदलाव, बढ़ी या घटी, जानें अपने शहर का भाव
ITR Filing: फॉर्म 16 के जरिए भरना है Income Tax Return, तो इन चीजों को जरूर करें चेक, वरना हो जाएगी दिक्कत
अनिल अंबानी को झटका! SBI ने RCom के लोन को बताया फर्जीवाड़ा, जानिए पूरा मामला
HDB Financial Share Price: लिस्टिंग के बाद एचडीबी के शेयरों में तेजी जारी, दूसरे दिन 3.31% की बढ़त
YRKKH: अंशुमन संग सगाई कर अरमान को भुलाएगी अभिरा? सेट से लीक हुआ फंक्शन का सीन
Son of Sardaar 2: नीरू बाजवा ने शेयर किया अजय देवगन संग काम करने का अनुभव, एक्ट्रेस ने सेट पर बनाकर रखा पंजाबी माहौल
न्यू रिसर्च: वैज्ञानिकों ने खोज निकाला एक ऐसा 'प्रोटीन' जो शरीर में लड़ेगा कैंसर से
Faridabad News: जिम में एक्सरसाइज करते समय युवक की मौत, वेट खींचते आया हार्ट अटैक
Video: 80 साल की इंडियन दादी का कमाल, अपने बर्थडे पर 10 हजार फीट की ऊंचाई से हवा में लगाई छलांग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited