LIC भी बेचेगी हेल्थ इंश्योरेंस, छोटी कंपनियों को खरीदने का है प्लान, जानिए क्या है तैयारी

LIC To Sell Health Insurance Soon: फरवरी 2024 में एक संसदीय पैनल ने बीमा कंपनियों के लिए लागत और अनुपालन के बोझ को कम करने के लिए कंपोजिट इंश्योरेंस लाइसेंस शुरू करने का सुझाव दिया था। फिलहाल जीवन बीमा कंपनियाँ हेल्थ इंश्योरेंस के तहत केवल लॉन्ग टर्म बेनेफिट कवर ही दे सकती हैं।

एलआईसी जल्द ही स्वास्थ्य बीमा बेचेगी

मुख्य बातें
  • एलआईसी भी बेचेगी हेल्थ इंश्योरेंस
  • छोटी कंपनियों को खरीदने पर हो रहा विचार
  • सरकार दे सकती है कंपोजिट लाइसेंस

LIC To Sell Health Insurance Soon: देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) भी अब स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) बेचेगी। कंपनी इस सेगमेंट में एंट्री करने पर विचार कर रही है और अधिग्रहण (इस सेगमेंट से जुड़ी कुछ कंपनियों की खरीदारी) के अवसरों की तलाश कर रही है। यह कदम इस सेगमेंट में कंपोजिट बीमा कंपनियों को अनुमति देने के प्रस्ताव के बीच उठाया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि नई सरकार कंजोपिट लाइसेंस की अनुमति दे सकती है। एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा है कि हालांकि हमारे पास जनरल इंश्योरेंस में विशेषज्ञता की कमी है, लेकिन हम हेल्थ इंश्योरेंस में रुचि रखते हैं और इनऑर्गेनिक डेवलपमेंट के अवसरों पर भी विचार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें -

फरवरी में रखा गया था सुझाव

फरवरी 2024 में एक संसदीय पैनल ने बीमा कंपनियों के लिए लागत और अनुपालन के बोझ को कम करने के लिए कंपोजिट इंश्योरेंस लाइसेंस शुरू करने का सुझाव दिया था। फिलहाल जीवन बीमा कंपनियाँ हेल्थ इंश्योरेंस के तहत केवल लॉन्ग टर्म बेनेफिट कवर ही दे सकती हैं।

End Of Feed