LIC Share Rises: एलआईसी की मार्केट कैपिटल हुई 6 लाख करोड़, पहली बार शेयर 1000 रु के पार

LIC Share Target: एलआईसी का शेयर 954.25 रु पर खुला और करीब पौने 12 बजे ये 76.35 रु या 8.08 फीसदी की मजबूती के साथ 1021 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 6.45 लाख करोड़ रु है। आज अभी तक के कारोबार में यह 1,027.95 रु तक ऊपर गया है, जो इसका आज तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

एलआईसी के शेयर में उछाल

मुख्य बातें
  • एलआईसी के शेयर में तेजी
  • 8 फीसदी से अधिक उछला
  • 6 लाख करोड़ से अधिक हुई मार्केट कैपिटल

LIC Share Target: सोमवार को देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। आज पहली बार एलआईसी का शेयर 1000 रु के पार पहुंचा है, जबकि इसकी मार्केट कैपिटल 6 लाख करोड़ रु से अधिक हो गई है। कंपनी का शेयर 8 फीसदी से अधिक उछला है। बीएसई पर 944.65 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले एलआईसी का शेयर 954.25 रु पर खुला और करीब पौने 12 बजे ये 76.35 रु या 8.08 फीसदी की मजबूती के साथ 1021 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 6.45 लाख करोड़ रु है। आज अभी तक के कारोबार में यह 1,027.95 रु तक ऊपर गया है, जो इसका आज तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed