LIC Mutual Fund: एलआईसी म्यूचुअल फंड का अपनी AUM बढ़ाने का प्लान, मर्जर के अलावा खरीदेगी नया फंड हाउस

LIC Mutual Fund: एलआईसी म्यूचुअल फंड के पास जुलाई 2024 तक 33,000 करोड़ रुपये की एयूएम थीं। एलआईसी म्यूचुअल फंड ने जुलाई 2023 में 133 करोड़ रुपये में आईडीबीआई म्यूचुअल फंड का अधिग्रहण किया था।

एलआईसी म्यूचुअल फंड की विस्तार योजना

मुख्य बातें
  • एलआईसी म्यूचुअल फंड का नया प्लान
  • बढ़ाएगी अपनी एसेट अंडर मैनेजमेंट
  • मर्जर और खरीदारी से करेगी विस्तार

LIC Mutual Fund: एलआईसी की सब्सिडियरी कंपनी एलआईसी म्यूचुअल फंड अपनी एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) को बढ़ाने के लिए विलय और अधिग्रहण के जरिये वृद्धि के अवसर तलाश रही है। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एलआईसी म्यूचुअल फंड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रवि कुमार झा ने कहा कि हम अब विलय और अधिग्रहण के जरिये वृद्धि के रास्ते तलाश रहे हैं। कंपनी एक फंड हाउस को खरीदने की तलाश में है और योजना पर काम जारी है।

ये भी पढ़ें -

एलआईसी म्यूचुअल फंड की टोटल एयूएम

एलआईसी म्यूचुअल फंड के पास जुलाई 2024 तक 33,000 करोड़ रुपये की एयूएम थीं। एलआईसी म्यूचुअल फंड ने जुलाई 2023 में 133 करोड़ रुपये में आईडीबीआई म्यूचुअल फंड का अधिग्रहण किया था।

End Of Feed