LIC की ये पॉलिसी दिलाएगी हर साल 7 लाख की पेंशन,शुरू करना होगा केवल 3000 रुपये का निवेश

LIC New Pension Plus Plan:एलआईसी का यह स्कीम एक यूनिट-लिंक्ड पेंशन प्लान है। इसके तहत एक साल में मिनिमम 30 हजार रुपये का निवेश जरूरी है। जिसे सालाना, मासिक, तिमाही छमाही आधार पर जमा किया जा सकता है। इसके अलावा एकमुश्त रकम भी जमा की जा सकती है।

एलआईशी न्यू पेंशन प्लस प्लान में ऐसे करें निवेश

LIC New Pension Plus Plan:अगर आप रिटायरमेंट के बाद पेंशन की प्लानिंग कर रहे हैं तो LIC का न्यू पेंशन प्लस प्लान अच्छा विकल्प हो सकता है। इस प्लान के तहत महज हर महीने 3500 रुपये के निवेश पर सालाना 7 लाख या करीब 60 हजार रुपये की पेंशन पाई जा सकती है। स्कीम की खासियत यह है कि निवेशक एक सिंगल प्रीमियम के जरिए पेंशन का भी विकल्प चुन सकता है। इसके अलावा वह हर महीने, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर भी निवेश का विकल्प चुन सकता है। स्कीम के तहत मिनिमम हर महीने 3000 रुपये का निवेश करने पर भी 7 लाख रुपये सालाना की पेंशन ली जा सकती है।

क्या है LIC का न्यू पेंशन प्लस प्लान

एलआईसी का यह स्कीम एक यूनिट-लिंक्ड पेंशन प्लान है। इसके तहत एक साल में मिनिमम 30 हजार रुपये का निवेश जरूरी है। जिसे सालाना, मासिक, तिमाही छमाही आधार पर जमा किया जा सकता है। इसके अलावा 3000 रुपये महीने, 9000 रुपये तिमाही और 16000 रुपये छमाही आधार पर निवेश का विकल्प भी मौजूद है। इसके अलावा एकमुश्त रकम भी जमा की जा सकती है। इसके तहत सिंगल प्रीमियम कम से कम एक लाख रुपये होना चाहिए। इसके तहत एक तय अवधि तक रकम जमा होने के बाद मेच्योर हुई रकम के आधार पर पेंशन बनती है।

निवेश के लिए मिलते हैं 4 विकल्प

End Of Feed