1000 रुपये पर 75 रुपये तक की एक्स्ट्रा गारंटी, जानें LIC की नई स्कीम 'धन वृद्धि योजना' के फायदे

LIC New Scheme Dhan Vriddhi Yojana: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की इस योजना में कोई भी ग्राहक 10, 15, या फिर 18 साल के लिए अपना पैसा लगा सकते हैं। इसमें आप कम से कम 90 दिन से लेकर 8 साल के लिए अपना पैसा लगा सकते हैं।

LIC ऑफिस

LIC New Scheme Dhan Vriddhi Yojana: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ग्राहकों के लिए एक नई स्कीम 'धन वृद्धि योजना' शुरू की है। LIC ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में ऐसा बताया है कि, इस नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग पॉलिसी को लोगों को ध्यान में रखकर शुरु किया गया है। LIC की ये पॉलिसी केवल 1000 रुपये की इंश्योरेंस की रकम पर 75 रुपये तक की एक्स्ट्रा गारंटी देती है।

मिलता है टैक्स बेनिफिटइस योजना में पॉलिसी धारकों को इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80-सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलेगा। साथ ही इस योजना में पॉलिसी धारक किसी भी समय सरेंडर कर सकता है। साथ ही अगर बीमित व्यक्ति की किसी इमरजेंसी की हालत में मृत्यु हो जाती है तो इसमें उसके परिवार को वित्तीय सहायता दी जाती है। साथ ही योजना में बीमित व्यक्ति को मेच्योरिटी की डेट पर एकमुश्त रकम की गारंटी भी दी जाती है।

कितने समय के लिए कर सकते हैं निवेशभारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की इस योजना में 10, 15, या फिर 18 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। इसमें आप कम से कम 90 दिन से लेकर 8 साल तक के लिए पैसा लगा सकते हैं। इस योजना में 31 साल से अधिकतम 60 साल तक के लिए निवेश सकते हैं। LIC के इस योजना में मिनिमम इंश्योरेंस की रकम 1.25 लाख रुपये है। इस योजना में आप 5,000 रुपये के गुणक में अपना पैसा जमा कर सकते हैं।

End Of Feed