LIC में 5 साल बाद पैसा डबल ! केवल एक बार देना होगा प्रीमियम,जानें निवेश प्लस स्कीम के रिस्क और दूसरे डिटेल
LIC Nivesh Plus Plan Details, Benefits, Application Form, Returns in Hindi:: इस स्कीम के तहत अगर कोई निवेशक सबसे ज्यादा रिस्क वाले ग्रोथ फंड के जरिए पैसा निवेश करता है। तो 15 फीसदी ग्रोथ NAV के आधार पर 5 साल में पैंसा करीब-करीब डबल हो जाएगा। हालांकि इसके लिए आपको रिस्क लेना होगा। वहीं जैसे-जैसे रिस्क कम होगा, रिटर्न भी कम होता जाएगा।
एफडी जैसी है नई स्कीम
LIC Nivesh Plus Plan, Features And Premium Details: अगर आप कम समय में ज्यादा रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं और थोड़ा जोखिम ले सकते हैं, तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का निवेश प्लस प्लान बेहद कारगर हो सकता है। एलआईसी निवेश प्लस प्लान (LIC Nivesh Plus Plan) एक यूलिप प्लान है, जिसमें एक बार केवल प्रीमियम देना होता है। और आप का पैसा शेयर बाजार में लगता है। ऐसे में निवेश का रिस्क तो रहता है। लेकिन ज्यादा रिटर्न के चांस बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही समय के साथ-साथ लाइफ और दुर्घटना इंश्योरेंस की राशि भी बढ़ती है। हालांकि इस स्कीम में कम से कम 5 साल के लिए पैसा लगाना होगा।
5 साल में पैसा हो सकता है डबल
इस स्कीम के तहत अगर कोई निवेशक सबसे ज्यादा रिस्क वाले ग्रोथ फंड के जरिए पैसा निवेश करता है। तो 15 फीसदी NAV ग्रोथ के आधार पर 5 साल में पैंसा करीब-करीब डबल हो जाएगा। हालांकि इसके लिए आपको रिस्क लेना होगा। वहीं जैसे-जैसे रिस्क कम होगा, रिटर्न भी कम हो जा जाएगा
इस तरह बढ़ेगा पैसा
सिंगल प्रीमियम के साथ इंश्योरेंस कवर
LIC निवेश प्लस प्लान की खासियत यह है कि इसमें एफडी की तरह केवल एक बार प्रीमियम देना होगा। वहीं इसके साथ आपको लाइफ इंश्योरेंस और दुर्घटना इंश्योरेंस का कवर भी मिलता है। साथ ही जैसे राशि बढ़ती जाती है लाइफ इंश्योरेंस और दुर्घटना इंश्योरेंस का कवर भी बढ़ता जाता है।
उदाहरण के तौर पर अगर कोई व्यक्ति 1.5 लाख रुपये निवेश करता है, तो उस पर उसे 1,87,500 रुपये का नॉर्मल कवरेज और 3,75,000 रुपये का दुर्घटना कवरेज मिलता है। जो कि तीसरे साल से बढ़ता जाता है।
चार तरह से हो सकता है निवेश
चूंकि प्लान के तहत यूलिप में निवेश किया जाता है, ऐसे में निवेशक को चार तरह के फंड में निवेश का विकल्प मिलता है। इसमें फंड के आधार पर रिस्क भी बदलता रहता है।
फंड | रिस्क |
ग्रोथ फंड | सबसे ज्यादा |
बैलेंस फंड | मध्यम |
सिक्योर फंड | कम और मध्यम के बीच |
बांड फंड | बेहद कम |
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited