LIC में 5 साल बाद पैसा डबल ! केवल एक बार देना होगा प्रीमियम,जानें निवेश प्लस स्कीम के रिस्क और दूसरे डिटेल

LIC Nivesh Plus Plan Details, Benefits, Application Form, Returns in Hindi:: इस स्कीम के तहत अगर कोई निवेशक सबसे ज्यादा रिस्क वाले ग्रोथ फंड के जरिए पैसा निवेश करता है। तो 15 फीसदी ग्रोथ NAV के आधार पर 5 साल में पैंसा करीब-करीब डबल हो जाएगा। हालांकि इसके लिए आपको रिस्क लेना होगा। वहीं जैसे-जैसे रिस्क कम होगा, रिटर्न भी कम होता जाएगा।

एफडी जैसी है नई स्कीम

LIC Nivesh Plus Plan, Features And Premium Details: अगर आप कम समय में ज्यादा रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं और थोड़ा जोखिम ले सकते हैं, तो भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का निवेश प्लस प्लान बेहद कारगर हो सकता है। एलआईसी निवेश प्लस प्लान (LIC Nivesh Plus Plan) एक यूलिप प्लान है, जिसमें एक बार केवल प्रीमियम देना होता है। और आप का पैसा शेयर बाजार में लगता है। ऐसे में निवेश का रिस्क तो रहता है। लेकिन ज्यादा रिटर्न के चांस बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही समय के साथ-साथ लाइफ और दुर्घटना इंश्योरेंस की राशि भी बढ़ती है। हालांकि इस स्कीम में कम से कम 5 साल के लिए पैसा लगाना होगा।

संबंधित खबरें

5 साल में पैसा हो सकता है डबल

संबंधित खबरें

इस स्कीम के तहत अगर कोई निवेशक सबसे ज्यादा रिस्क वाले ग्रोथ फंड के जरिए पैसा निवेश करता है। तो 15 फीसदी NAV ग्रोथ के आधार पर 5 साल में पैंसा करीब-करीब डबल हो जाएगा। हालांकि इसके लिए आपको रिस्क लेना होगा। वहीं जैसे-जैसे रिस्क कम होगा, रिटर्न भी कम हो जा जाएगा

संबंधित खबरें
End Of Feed