LIC Q1 Results: जून तिमाही में LIC का नेट प्रॉफिट 10 फीसदी बढ़ा, 96183 करोड़ रुपये नेट इनकम

LIC Q1 Results: कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में पॉलिसी के पहले साल का प्रीमियम बढ़कर 7,470 करोड़ रुपये हो गया। जून तिमाही में एलआईसी की निवेश से नेट इनकम बढ़कर 96,183 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 90,309 करोड़ रुपये थी।

LIC Q1 Results

LIC Q1 Results (Image Source: iStockphoto)

LIC Q1 Results: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 10,461 करोड़ रुपये हो गया। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 9,544 करोड़ रुपये रहा था। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जून तिमाही में उसकी कुल आमदनी 2,10,910 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,88,749 करोड़ रुपये थी।

पॉलिसी प्रीमियम

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में पॉलिसी के पहले साल का प्रीमियम बढ़कर 7,470 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल समान अवधि में 6,811 करोड़ रुपये था। एलआईसी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पुरानी पॉलिसी के नवीकरण प्रीमियम से 56,429 करोड़ रुपये कमाए, जो एक साल पहले समान अवधि में 53,638 करोड़ रुपये था।

नेट इनकम

जून तिमाही में एलआईसी की निवेश से नेट इनकम बढ़कर 96,183 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 90,309 करोड़ रुपये थी। पिछली तिमाही में एलआईसी का सॉल्वेंसी मार्जिन (दावे के भुगतान की क्षमता) अनुपात बढ़कर 1.99 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.89 प्रतिशत था।

मार्केट में हिस्सेदारी

परिणामों पर टिप्पणी करते हुए, एलआईसी के सीईओ और एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के दौरान, हमारी बाजार हिस्सेदारी पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 61.42 प्रतिशत और 31 मार्च, 2024 को समाप्त पूरे वर्ष के लिए 58.87 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 64.02 प्रतिशत हो गई। एलआईसी पिछले वर्ष के दौरान प्रोडक्ट मिश्रण, चैनल मिश्रण और मार्जिन सुधार में बदलावों को समेकित करने पर ध्यान केंद्रित करने के बाद बाजार हिस्सेदारी हासिल करने के अपने घोषित उद्देश्य पर आगे बढ़ रही है। (इनपुट -भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited