वित्त वर्ष 23-24 की चौथी तिमाही में 2% बढ़ा LIC का प्रॉफिट, कंपनी ने किया 6 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) ने वित्त 23-24 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों को जारी कर दिया है। वित्त वर्ष 23-24 की आखिरी तिमाही के दौरान कंपनी के शुद्ध लाभ में 2% की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इसके साथ ही कंपनी की कमाई में भी इजाफा हुआ है और कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड जारी करने की घोषणा भी की है।

चौथी तिमाही में 2% बढ़ा LIC का प्रॉफिट, कंपनी ने किया 6 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

LIC Quarterly Results: मार्च 2024 में समाप्त हुई वित्त वर्ष 23-24 की चौथी तिमाही के दौरान देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का शुद्ध लाभ 2% की मामूली बढ़त के साथ 13,763 करोड़ रुपये रहा है। इससे पहले बीमा कंपनी को वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 13,428 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। LIC ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय, बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 2,50,923 करोड़ रुपये रही, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 2,00,185 करोड़ रुपये थी।

कमाई में भी मामूली सी बढ़त

कंपनी की पहले साल की प्रीमियम आय भी मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में सुधरकर 13,810 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12,811 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2023-24 में LIC का शुद्ध लाभ 40,676 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 36,397 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें:

कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलानवित्त वर्ष 23-24 की तिमाही के लिए नतीजे जारी करने के साथ-साथ LIC ने 6 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा भी की है। आज बाजार बंद होने तक LIC के शेयर में 0.77% की वृद्धि देखने को मिली जिसके बाद यह 1037.65 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बंद हुआ। आपको बता दें कि पहले वर्ष की प्रीमियम कमाई (FYPI) के मामले में LIC अभी भी सबसे आगे है और मार्केट में इसकी 58.87% की कुल हिस्सेदारी है।

End Of Feed