LIC Share Price: LIC को हुआ 9444 करोड़ रुपये का फायदा, अब कंपनी देगी हर शेयर पर 4 रुपये डिविडेंड

LIC Dividends: LIC को दिसंबर तिमाही में 9,444 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। जो पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के मुकाबले सालाना आधार पर 49 फीसदी ज्यादा है।

LIC Dividends: सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। LIC को दिसंबर तिमाही में 9,444 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। जो पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के मुकाबले सालाना आधार पर 49 फीसदी ज्यादा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में LIC को 6334 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। LIC के शेयर में गुरुवार को करीब 6 फीसदी की तेजी दिखी यह 1106.25 रुपये पर बंद हुआ था। LIC के शेयरों में गुरुवार को 52 हफ्ते का नया हाई भी बनाया है।

संबंधित खबरें

हर शेयर पर मिलेगा 4 रुपये का डिविडेंड

संबंधित खबरें

कंपनी ने ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए हर शेयर पर 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी 2024 तय की है। अंतरिम डिविडेंड का भुगतान इसके डिक्लेरेशन की तारीख से 30 दिन के भीतर किया जाएगा। LIC डिविडेंड पर 2529 करोड़ रुपये खर्च करेगी। बता दें कि कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 96.5 फीसदी है, ऐसे में सरकार को भी 2440 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed