LIC Share Price Target: एलआईसी की परफॉर्मेंस से ब्रोकरेज खुश, जानें क्या है नया टारेगट

LIC Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म JPMorgan ने LIC शेयर पर ओवरेवट की रेटिंग बरकरार रखी है। और LIC का टारगेट प्राइस 1,340 रुपये रखा है। उसके अनुसार चौथी तिमाही में NBV और नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं।

LIC Share Price Target: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी के Q4 Result और फ्यूचर प्लान को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने नया टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म जे.पी.मार्गन (JPMorgan) ने LIC शेयर पर टारगेट प्राइस दिया है। फर्म ने LIC का टारगेट प्राइस 1,340 रुपये रखा है। मंगलवार को LIC के शेयर दोपहर एक बजे 1.13 फीसदी गिरावट के साथ 1024.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। एलआईसी का 53 हफ्ते का टॉप लेवल 1175 रुपये रहा है।

LIC Share Rating

ब्रोकरेज फर्म JPMorgan ने LIC शेयर पर ओवरेवट की रेटिंग बरकरार रखी है। और LIC का टारगेट प्राइस 1,340 रुपये रखा है। उसके अनुसार चौथी तिमाही में NBV और नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। साथ ही कंपनी का आगे मुनाफे से ज्यादा ग्रोथ पर फोकस है। ऐसे में उसकी ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखी गई है। LIC के शेयर सुबह तेजी के बाद दोपहर एक बजे 1.13 फीसदी गिरावट के साथ 1024.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

LIC Share Price History

LIC द्वारा दिए गए रिटर्न की बात कंपनी के शेयर ने एक महीने में 3.81 फीसदी, 6 महीने में 50.90 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक साल में 68.13 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले 5 साल में निवेशकों को 23.17 फीसदी रिटर्न दिया है।

End Of Feed