LIC shares: LIC का शेयर आज 3 फीसदी उछला, नतीजों और इस घोषणा ने लाई तेजी
LIC Share Price: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयरों में 9 अगस्त को 3 प्रतिशत की तेजी आई और यह 1,159 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। बीमा कंपनी ने जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन की सूचना दी। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 9 प्रतिशत बढ़ा और नेट प्रीमियम इनकम में 16 प्रतिशत का उछाल आया है।



LIC शेयर।
LIC shares: भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम ( एलआईसी ) ने जून 2024 को समाप्त पहली तिमाही के लिए 10,544 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर् किया। जिसके बाद आज LIC के शेयर BSE पर 3% बढ़कर 1,159.60 रुपये के दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गए। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 9,635 करोड़ रुपये की तुलना में Q1 PAT 9% बढ़ा। इसके अलावा LIC स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना बना रही है।
LIC Q1 FY 2024-25 quarterly result: LIC के नतीजे क्या कहते हैं?
तिमाही के लिए नेट प्रीमियम इनकम पिछले साल की इसी तिमाही में 98,755 करोड़ रुपये की तुलना में साल-दर-साल (YoY) 16% बढ़कर 1.14 लाख करोड़ रुपये हो गई। IRDAI द्वारा रिपोर्ट किए गए प्रथम वर्ष प्रीमियम आय (FYPI) द्वारा मापी गई बाजार हिस्सेदारी के संदर्भ में , LIC 64.02% की समग्र बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय जीवन बीमा क्षेत्र में बाजार की अग्रणी बनी हुई है।
जून 2024 को समाप्त तिमाही के लिए, एलआईसी के पास व्यक्तिगत व्यवसाय में 39.27% और समूह व्यवसाय में 76.59% की बाजार हिस्सेदारी थी। जून तिमाही के लिए कुल प्रीमियम आय 1.13 लाख करोड़ रुपये थी, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 98,363 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के लिए समूह व्यवसाय से कुल प्रीमियम आय 46,578 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 35,590 करोड़ रुपये थी, जो 31% की वृद्धि को दर्शाता है।
LIC share Price Target: LIC शेयर प्राइस टारगेट
Q1 अपडेट के बाद, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने LIC पर अपनी 'होल्ड' रेटिंग दोहराई और टारगेट प्राइस 875 रुपये रखा। उन्होंने नोट किया कि VNB मार्जिन में कमी उत्पाद मिश्रण में बदलाव के कारण थी, जबकि तिमाही के लिए APE अनुमान से 13% अधिक था। इन्वेस्टेक ने यह भी देखा कि 25वें और 49वें महीने को छोड़कर अधिकांश समूहों में दृढ़ता कम हो गई।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
आदित्य बिड़ला ग्रुप की नई कंपनी का डिमर्जर पूरा, 122 करोड़ शेयर हुए अलॉट; जल्द होगी लिस्टिंग
Suzlon Share Price: दबाव में सुजलॉन एनर्जी का शेयर, आज जारी करेगी Q4 रिजल्ट, जानें क्या है उम्मीद
Stock Market Today: शेयर बाजार में पॉजिटिव शुरुआत, इंफोसिस-Eternal और इंडसइंड बैंक में सबसे अधिक तेजी
Is Today Bank Holiday: आज इस राज्य में बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले कर लें चेक
Nifty Prediction: 24700 बना बुल्स के लिए मेक-ऑर-ब्रेक लेवल; सपोर्ट और रेसिस्टेंस पर जानिए एक्सपर्ट्स की राय
एक प्रेम ऐसा भी; पाकिस्तानी पादरी के प्यार में पड़ी मुंबई की महिला, 12 साल के बेटे को लेकर होटल गई और फिर....
कांग्रेसी हुए हमलावर तो शशि थरूर ने दिया करारा जवाब, उदित राज ने बता दिया BJP का सुपर प्रवक्ता, आलाकमान ने साधी चुप्पी
CBI के 'चक्र' में फंसे हाईटेक जालसाज, जापानी नागरिकों को ऐसे लगाते थे चूना; यहां से ऑपरेट हो रहा था सिंटीकेट
UPSC ESE Prelims Admit Card 2025: जारी हो गया यूपीएससी ईएसई परीक्षा का एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
YRKKH: राजन शाही के शो का हिस्सा बनने पर राहुल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, किरदार की बारीकियों से भी उठाया पर्दा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited