LIC shares: LIC का शेयर आज 3 फीसदी उछला, नतीजों और इस घोषणा ने लाई तेजी

LIC Share Price: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के शेयरों में 9 अगस्त को 3 प्रतिशत की तेजी आई और यह 1,159 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। बीमा कंपनी ने जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन की सूचना दी। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 9 प्रतिशत बढ़ा और नेट प्रीमियम इनकम में 16 प्रतिशत का उछाल आया है।

LIC शेयर।

LIC shares: भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम ( एलआईसी ) ने जून 2024 को समाप्त पहली तिमाही के लिए 10,544 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर् किया। जिसके बाद आज LIC के शेयर BSE पर 3% बढ़कर 1,159.60 रुपये के दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गए। पिछले वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 9,635 करोड़ रुपये की तुलना में Q1 PAT 9% बढ़ा। इसके अलावा LIC स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना बना रही है।

LIC Q1 FY 2024-25 quarterly result: LIC के नतीजे क्या कहते हैं?

तिमाही के लिए नेट प्रीमियम इनकम पिछले साल की इसी तिमाही में 98,755 करोड़ रुपये की तुलना में साल-दर-साल (YoY) 16% बढ़कर 1.14 लाख करोड़ रुपये हो गई। IRDAI द्वारा रिपोर्ट किए गए प्रथम वर्ष प्रीमियम आय (FYPI) द्वारा मापी गई बाजार हिस्सेदारी के संदर्भ में , LIC 64.02% की समग्र बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय जीवन बीमा क्षेत्र में बाजार की अग्रणी बनी हुई है।

End Of Feed