LIC Stock Target Price: पिछले 6 महीने में LIC के शेयरों में जोरदार उछाल, 1200 रुपये तक जाएगा यह स्टॉक
LIC Stock Target Price 2024: गुरुवार को LIC के स्टॉक बढ़त के साथ ओपन के बाद मामूली गिरावट के साथ शुरुआती सेशन में कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार, 15 अप्रैल को शेयर 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 976 रुपये पर क्लोज हुए थे। LIC का मार्केट कैप 6.16 लाख करोड़ रुपये है।
एलआईसी के शेयरों में कमाई का मौका
LIC Stock Target Price 2024: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में पिछले छह महीने में जोरदार तेजी देखने को मिली है। बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, LIC के स्टॉक पिछले छह महीनों में 53.32 फीसदी उछले हैं। हालांकि, आज यानी गुरुवार को LIC के स्टॉक बढ़त के साथ ओपन के बाद मामूली गिरावट के साथ शुरुआती सेशन में कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार, 15 अप्रैल को शेयर 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 976 रुपये पर क्लोज हुए थे। LIC का मार्केट कैप 6.16 लाख करोड़ रुपये है और प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है।
2024 के लिए टार्गेट प्राइस
प्रभुदास लीलाधर ने मौजूदा मार्केट वैल्यू 979 रुपये के साथ स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग दी है। इसने एलआईसी के शेयरों के लिए टार्गेट प्राइस 22.57 फीसदी की तेजी के साथ 1200 रुपये रखा है और 8.07 फीसदी की तेजी के साथ स्टॉप लॉस 900 रुपये रखा है। इस साल YTD में स्टॉक में 9.39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। स्टॉक का एक साल का रिटर्न 77.24 फीसदी रहा है।
एलआईसी लाभांश इतिहास
एलआईसी ने 21 फरवरी, 2024 की एक्स-डेट के साथ 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। कंपनी ने 21 जुलाई, 2023 की एक्स डेट के साथ 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम फाइनल डिविडेंट का ऐलान किया था।
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
31-12-2023 को समाप्त तीसरे क्वार्टर में कंपनी ने 214260.14 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड ग्रॉस इनकम दर्ज किया था। यह पिछली तिमाही की कुल इनमक 202394.91 करोड़ रुपये से 5.86 फीसदी अधिक रहा था। बता दें कि 31-मार्च-2024 तक प्रमोटरों के पास कंपनी में 96.5 फीसदी की हिस्सेदारी थी, जबकि एफआईआई के पास 0.14 फीसदी और डीआईआई के पास 0.79 फीसदी हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: ये लेख सिर्फ जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से इंवेस्टमेंट सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल की सलाह है कि पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
IEC 2024: पिछली तिमाही में क्यों सुस्त पड़ी इकोनॉमी? बोले पीयूष गोयल- 'सरकार क्वार्टर से क्वार्टर तक नहीं चलती'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited