LIC Stock Target Price: पिछले 6 महीने में LIC के शेयरों में जोरदार उछाल, 1200 रुपये तक जाएगा यह स्टॉक

LIC Stock Target Price 2024: गुरुवार को LIC के स्टॉक बढ़त के साथ ओपन के बाद मामूली गिरावट के साथ शुरुआती सेशन में कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार, 15 अप्रैल को शेयर 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 976 रुपये पर क्लोज हुए थे। LIC का मार्केट कैप 6.16 लाख करोड़ रुपये है।

एलआईसी के शेयरों में कमाई का मौका

LIC Stock Target Price 2024: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में पिछले छह महीने में जोरदार तेजी देखने को मिली है। बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, LIC के स्टॉक पिछले छह महीनों में 53.32 फीसदी उछले हैं। हालांकि, आज यानी गुरुवार को LIC के स्टॉक बढ़त के साथ ओपन के बाद मामूली गिरावट के साथ शुरुआती सेशन में कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार, 15 अप्रैल को शेयर 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 976 रुपये पर क्लोज हुए थे। LIC का मार्केट कैप 6.16 लाख करोड़ रुपये है और प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये है।

2024 के लिए टार्गेट प्राइस

प्रभुदास लीलाधर ने मौजूदा मार्केट वैल्यू 979 रुपये के साथ स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग दी है। इसने एलआईसी के शेयरों के लिए टार्गेट प्राइस 22.57 फीसदी की तेजी के साथ 1200 रुपये रखा है और 8.07 फीसदी की तेजी के साथ स्टॉप लॉस 900 रुपये रखा है। इस साल YTD में स्टॉक में 9.39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। स्टॉक का एक साल का रिटर्न 77.24 फीसदी रहा है।

एलआईसी लाभांश इतिहास

एलआईसी ने 21 फरवरी, 2024 की एक्स-डेट के साथ 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी। कंपनी ने 21 जुलाई, 2023 की एक्स डेट के साथ 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम फाइनल डिविडेंट का ऐलान किया था।

End Of Feed