LIC में बड़े बदलाव की तैयारी, एक क्लिक पर मिलेगा क्लेम का पैसा, लोन और बहुत कुछ
LIC Revamp Plan: एलआईसी की लाइफ इंश्योरेंस सेगमेंट में करीब 58 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी दिसंबर के पहले सप्ताह में एक नया प्रोडक्ट लांच करने जा रही है।
डिजिटल अवतार में LIC
LIC Will launch New Claim Settlement Process And Loan Facility: प्राइवेट सेक्टर के बढ़ते चैलेंज के बीच LIC अब बड़े बदलाव करने जा रही है। इसके तहत वह क्लेम सेटलमेंट प्रॉसेस, लोन सुविधा सहित कई अहम सर्विस का डिजिटल लांच करने जा रही है। एलआईसी की इस समय लाइफ इंश्योरेंस सेगमेंट में करीब 58 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी इसके लिए वित्तीय प्रौद्योगिकी इकाई स्थापित करने की संभावना तलाश रही है। इस कड़ी में एलआईसी ने संपूर्ण डिजिटल बदलाव परियोजना डीआईवीई (डिजिटल इनोवेशन एंड वैल्यू एन्हांसमेंट) शुरू की है। परियोजना के लिए एक सलाहकार भी नियुक्त किया है।
क्या है प्लानिंग
एलआईसी चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि दावा निपटान, लोन और अन्य सेवाएं जैसी सेवाएं एक बटन के ‘क्लिक’ पर उपलब्ध कराई जाएंगी। एलआईसी ने संपूर्ण डिजिटल बदलाव परियोजना डीआईवीई (डिजिटल इनोवेशन एंड वैल्यू एन्हांसमेंट) शुरू की है। हमारा मकसद अपने सभी हितधारकों, ग्राहकों, मध्यस्थों, मार्केटिंग से जुड़े लोगों और हर किसी के लिए श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ डिजिटल पहल स्थापित करना है।उन्होंने कहा कि एलआईसी को ज्यादातर नए ग्राहक अपने एजेंट के जरिए मिलते हैं। इसके बाद अन्य क्षेत्रों में भी बदलाव देखने को मिलेगा।
घर बैठे कस्टमर का होगा काम
मोहंती ने कहा कि ग्राहकों को कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। वह घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए हमारी जरूरी सेवाओं तक पहुंच बना सकते हैं... हम वित्तीय प्रौद्योगिकी पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और कारोबार के विस्तार में इसकी क्षमता का इस्तेमाल करेंगे। एलआईसी ने उत्पाद वितरण के लिए चालू वर्ष में अब तक तीन वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों को कॉर्पोरेट एजेंट के रूप में जोड़ा है। एलआईसी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में नई पॉलिसी के प्रीमियम में डबल डिजिट मे वृद्धि हासिल करने के उद्देश्य से आने वाले महीनों में तीन से चार नए उत्पाद पेश करने की योजना बनाई है।
दिसंबर में नया प्रोडक्ट
उन्होंने कहा कि एलआईसी दिसंबर के पहले सप्ताह में एक नया प्रोडक्ट लांच करने जा रही है। उम्मीद है बाजार में इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।नई सेवा की कुछ विशेषताएं साझा करते हुए मोहंती ने कहा कि यह सुनिश्चित रिटर्न प्रदान करेगी और इसके पूर्ण होने के बाद बाद पॉलिसीधारक को जीवन भर बीमा राशि का 10 प्रतिशत मिलेगा।उन्होंने विश्वास जताया कि नई सेवा बाजार में हलचल लाएगी क्योंकि हर कोई जानना चाहता है कि वह कितना भुगतान कर रहा है और 20-25 वर्षों के बाद उसे कितना प्रतिफल मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Government Earnings: केंद्र सरकार ने ऑफिस के स्क्रैप बेचकर कमाए 2364 करोड़ रुपये, पीएम मोदी ने की DPIIT की सराहना
Indian Railway: यहां होगी भारतीय ट्रेनों की टेस्टिंग, 820 करोड़ रुपए किये गए निवेश
Largest Exporter Of Fuel: यूरोपीय संघ को ईंधन का सबसे बड़ा निर्यातक बना भारत, यहां से यूरोप पहुंच रहा रूसी तेल
Stock Market Holiday Update: अलगे हफ्ते कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार! देखें BSE-NSE नवंबर हॉलिडे लिस्ट
Record Date This Week: अगले हफ्ते डिविडेंड-बोनस-स्टॉक स्प्लिट के लिए 28 कंपनियों की रिकॉर्ड डेट, IRCTC-IRFC के नाम शामिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited