LIC में बड़े बदलाव की तैयारी, एक क्लिक पर मिलेगा क्लेम का पैसा, लोन और बहुत कुछ

LIC Revamp Plan: एलआईसी की लाइफ इंश्योरेंस सेगमेंट में करीब 58 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी दिसंबर के पहले सप्ताह में एक नया प्रोडक्ट लांच करने जा रही है।

डिजिटल अवतार में LIC

LIC Will launch New Claim Settlement Process And Loan Facility: प्राइवेट सेक्टर के बढ़ते चैलेंज के बीच LIC अब बड़े बदलाव करने जा रही है। इसके तहत वह क्लेम सेटलमेंट प्रॉसेस, लोन सुविधा सहित कई अहम सर्विस का डिजिटल लांच करने जा रही है। एलआईसी की इस समय लाइफ इंश्योरेंस सेगमेंट में करीब 58 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी इसके लिए वित्तीय प्रौद्योगिकी इकाई स्थापित करने की संभावना तलाश रही है। इस कड़ी में एलआईसी ने संपूर्ण डिजिटल बदलाव परियोजना डीआईवीई (डिजिटल इनोवेशन एंड वैल्यू एन्हांसमेंट) शुरू की है। परियोजना के लिए एक सलाहकार भी नियुक्त किया है।

क्या है प्लानिंग

एलआईसी चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि दावा निपटान, लोन और अन्य सेवाएं जैसी सेवाएं एक बटन के ‘क्लिक’ पर उपलब्ध कराई जाएंगी। एलआईसी ने संपूर्ण डिजिटल बदलाव परियोजना डीआईवीई (डिजिटल इनोवेशन एंड वैल्यू एन्हांसमेंट) शुरू की है। हमारा मकसद अपने सभी हितधारकों, ग्राहकों, मध्यस्थों, मार्केटिंग से जुड़े लोगों और हर किसी के लिए श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ डिजिटल पहल स्थापित करना है।उन्होंने कहा कि एलआईसी को ज्यादातर नए ग्राहक अपने एजेंट के जरिए मिलते हैं। इसके बाद अन्य क्षेत्रों में भी बदलाव देखने को मिलेगा।

घर बैठे कस्टमर का होगा काम

End Of Feed