LIC office in GIFT City: एलआईसी की चालू वित्त वर्ष में गिफ्ट सिटी में कार्यालय खोलने की तैयारी

LIC office in GIFT City : गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट) में स्थित आईएफएससी में एलआईसी की मौजूदगी दे्श की सबसे बड़ी बीमा कंपनी को अपने वैश्विक कारोबार का विस्तार करने में सक्षम बनाएगी।

LIC office in GIFT City: एलआईसी की चालू वित्त वर्ष में गिफ्ट सिटी में कार्यालय खोलने की तैयारी

LIC office in GIFT City : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अपना विदेशी कारोबार बढ़ाने के लिए चालू वित्त वर्ष के दौरान गांधीनगर स्थित गिफ्ट अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में कार्यालय खोलने की योजना बना रहा है। गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट) में स्थित आईएफएससी में एलआईसी की मौजूदगी दे्श की सबसे बड़ी बीमा कंपनी को अपने वैश्विक कारोबार का विस्तार करने में सक्षम बनाएगी।

एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने एक साक्षात्कार में पीटीआई-भाषा से कहा, ''हम बहुत जल्द गिफ्ट सिटी में अपनी शाखा खोलने जा रहे हैं। यह चालू वित्त वर्ष के दौरान ही होना चाहिए। इससे हमारा विदेशी परिचालन बढ़ेगा।''

उन्होंने कहा कि एलआईसी की शाखा कार्यालयों, सहायक कंपनियों और संयुक्त उद्यमों के जरिए 14 देशों में उपस्थिति है। एलआईसी फिजी (सुवा और लुटोका), मॉरीशस (पोर्ट लुइस) और यूनाइटेड किंगडम (वाटफोर्ड) में अपने शाखा कार्यालयों के जरिए काम करती है।

इसके अलावा इसकी जीवन बीमा निगम (अंतरराष्ट्रीय) बहरीन, जीवन बीमा निगम (नेपाल) लिमिटेड, जीवन बीमा निगम (लंका) लिमिटेड, बांग्लादेश जीवन बीमा निगम (एलआईसी) लिमिटेड जैसी सहायक कंपनियां हैं। एलआईसी की एक विदेशी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी - जीवन बीमा निगम (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड भी है। मोहंती ने विदेशी परिचालन की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इन परिचालनों को समेकित और मजबूत किया जाएगा, ताकि वे निगम के लिए अधिक लाभ कमा सकें।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एलआईसी एक वित्त-प्रौद्योगिकी इकाई स्थापित करने की संभावना भी तलाश रही है। उन्होंने कहा कि एलआईसी ने संपूर्ण डिजिटल परिवर्तन की परियोजना 'डाइव' शुरू की है और इसके लिए एक सलाहकार नियुक्त किया है। इसके जरिये सभी हितधारकों, ग्राहकों, मध्यस्थों, विपणन सहायकों और हर किसी के लिए सर्वोत्तम श्रेणी की डिजिटल पहल शुरू की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited