LIC Q4 Results: LIC का मुनाफा 5 गुना से ज्यादा बढ़कर 13,191 करोड़ रुपये पर पहुंचा, शेयर में 2 फीसदी की तेजी

LIC Q4 Results: सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) का लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में पांच गुना से ज्यादा बढ़कर 13,191 करोड़ रुपये पहुंच गया।

LIC Q4 Results

LIC Q4 Results: सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) का लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में पांच गुना से ज्यादा बढ़कर 13,191 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,409 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। भारतीय जीवन बीमा निगम ने कहा कि कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी घटकर 2,01,022 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,15,487 करोड़ रुपये थी। बेहतर नतीजों का एलआईसी के शेयर पर पॉजिटिव असर दिख रहा है। इसका शेयर करीब 10 बजे बीएसई पर 2.22 फीसदी की तेजी के साथ 606.75 रु पर है।

शेयर पर तीन रुपये का डिविडेंड

End Of Feed