GST: लाइफ और हेल्थ इंश्योंरेस नहीं होगा सस्ता, जीएसटी काउंसिल ने टैक्स घटाने का फैसला टाला, इन शेयरों पर होगा असर!

GST Council Meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में और राज्यों के वित्त मंत्रियों समेत जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक में लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर टैक्स की दर घटाने पर फैसला नहीं हो गया। इसे टाल दिया गया है। इसका असर इससे जुड़े शेयरों पर पड़ेगा।

जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में नहीं घटे हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर टैक्स

GST Council Meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में और राज्यों के वित्त मंत्रियों समेत जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक आज 21 दिसंबर को राजस्थान के जैसलमेर में हो रही है। लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस , विलासिता के सामान और विमानन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) जैसी कैटेगरी के लिए प्रमुख दर संशोधनों पर विचार-विमर्श हुआ। अधिकारियों ने जानकारी दी कि जीएसटी काउंसिल ने लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर टैक्स की दर घटाने का फैसला टाल दिया। सोमवार को जब शेयर बाजार खुलेगा तो जीएसटी काउंसिल की मीटिंग के फैसले का असर हेल्‍थ इंश्‍योरेंस और लाइफ इंश्‍योरेंस से जुड़े शेयरों पर पड़ सकता है। हेल्‍थ इंश्‍योरेंस और लाइफ इंश्‍योरेंस देने वाली लिस्‍टेड कंपनियों के शेयरों जैसे पॉलिसीबाजार (Policy Bazaar), गो डिजिट ( Go Digit) और निवा बूपा (Niva Bupa) के स्टॉक्स पर इसका असर हो सकता है।

जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक में तय हुआ कि इस संबंध में कुछ और तकनीकी पहलुओं को दूर करने की जरुरत है। इस बारे में आगे विचार-विमर्श के लिए जीओएम को काम सौंपा गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता और राज्यों के उनके समकक्षों की मौजूदगी वाली काउंसिल ने यह फैसला किया।

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि समूह, व्यक्तिगत, वरिष्ठ नागरिकों की पॉलिसियों पर टैक्सेशन के बारे में फैसला करने के लिए बीमा पर जीओएम की एक और बैठक होगी। चौधरी ने मीडिया से कहा कि कुछ सदस्यों ने कहा कि और चर्चा की जरुरत है। हम (GoM) जनवरी में फिर मिलेंगे।

End Of Feed