Insurance Claim: इंश्योरेंस क्लेम में ये गलतियां बन सकती है मुसीबत, न करें ये भूल

Life Insurance Claim Rejection Reasons : कई बार बीमा क्लेम के रिजेक्ट होने के मामले सामने आते हैं। इसलिए ऐसा आपके साथ ऐसा न हो, इसलिए उन कारणों को जान लेना जरूर होगा, जिनके चलते बीमा क्लेम रिजेक्ट हो रहे हैं।

Life Insurance Claim Rejection Reasons : लाइफ या हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्ग टर्म के लिहाज से आपके और आपके परिवार के भविष्य के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। फाइनेंशियल प्लानिंग में इंश्योरेंस को शामिल करने को कहा जाता हैं। मगर कई बार बीमा क्लेम के रिजेक्ट होने के मामले सामने आते हैं। इसलिए ऐसा आपके साथ ऐसा न हो, इसलिए उन कारणों को जान लेना जरूर होगा, जिनके चलते बीमा क्लेम रिजेक्ट हो रहे हैं।

संबंधित खबरें

गलत जानकारी देना

यदि आप गलत देते हैं तो बीमा क्लेम रिजेक्ट हो सकता है। साथ ही कई लोग अहम जानकारी भी नहीं देते हैं। ये सबसे आम कारणों में से एक है। इसके पीछे तर्क काफी आसान है, प्रीमियम और रिस्क कवरेज पर्सनल डिटेल के आधार पर तय किया जाता है, जिनमें उम्र, प्रोफेशन, हेल्थ स्टेटस, मेडिकल हिस्ट्री आदि शामिल हैं। यदि कंपनी डिटेल की जांच में पाती है कि कोई गलत जानकारी है, तो क्लेम को अस्वीकार किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

पॉलिसी का लैप्स होना

बीमा क्लेम रिजेक्ट के सबसे आम कारणों में से एक प्रीमियम का भुगतान समय पर न करना। कई बार पॉलिसीधारक अनजाने में अपनी जीवन बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान करने में विफल हो जाते हैं। यह या तो प्रीमियम भुगतान के बारे में भूल जाने के कारण या अपर्याप्त बैलेंस के कारण हो सकता है। इसलिए समय पर बीमा प्रीमियम भरें।

संबंधित खबरें
End Of Feed