LinkedIn Report:ये हैं भारत की टॉप कंपनियां, जहां सबसे ज्यादा कैरियर ग्रोथ के चांस, TCS पहले नंबर पर
Top Companies of India : माइक्रोसॉफ्ट की बैकिंग वाले नेटवर्किंग मंच लिंक्डइन ने मंगलवार को भारत के लिए 2024 शीर्ष कंपनियों की सूची जारी की। इसमें आईटी कंपनियों ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए हैं। सूची में वित्तीय सेवा क्षेत्र का दबदबा रहा, जिसकी नौ कंपनियों ने इसमें जगह बनाई।

भारत की टॉप कंपनियां
Top Companies of India LinkedIn Report:भारत में काम करने वाली शीर्ष कंपनियों की लिंक्डइन ने लिस्ट जारी की है। इसके तहत उसने 25 कंपनियों की लिस्ट बनाई है। जहां पर काम करने पर सबसे ज्यादा कैरियर ग्रोथ के चांस है। इस लेटेस्ट लिस्ट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को पहला स्थान मिला है। लिस्ट में 25 बड़ी कंपनियों के साथ-साथ 15 सर्वश्रेष्ठ मध्यम आकार की कंपनियों को भी शामिल किया गया है। कंपनियों के लिए सबसे उपयुक्त स्थान में बेंगलुरु शीर्ष पर रहा, जहां ये शीर्ष कंपनियां स्थित हैं। इसके बाद हैदराबाद, मुंबई महानगर क्षेत्र और पुणे का स्थान रहा।
कौन हैं टॉप कंपनियां
माइक्रोसॉफ्ट की बैकिंग वाले नेटवर्किंग मंच लिंक्डइन ने मंगलवार को भारत के लिए 2024 शीर्ष कंपनियों की सूची जारी की। इसमें आईटी कंपनियों ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए हैं। सूची में वित्तीय सेवा क्षेत्र का दबदबा रहा, जिसकी नौ कंपनियों ने इसमें जगह बनाई। आठवीं बार यह लिस्ट पेश की गई है। इसे लिंक्डइन के डेटा के आधार पर तैयार किया गया। शीर्ष 25 बड़ी कंपनियों, 15 सर्वश्रेष्ठ मध्यम आकार की कंपनियों को लिस्ट किया गया है।
- टीसीएस
- एक्सेंचर
- कॉग्निजेंट
- मैक्वेरी ग्रुप
- मॉर्गन स्टेनली
- जेपी मॉर्गन चेज़ एंड कंपनी
मझौली कंपनियों में किसका दबदबा
सॉफ्टवेयर-ए-ए-सर्विस (सास) मंच लेंट्रा मध्यम आकार (250-500 कर्मचारी वाली) की शीर्ष कंपनियों की सूची में पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर भारतीय ऑनलाइन यात्रा मंच मेकमायट्रिप ने जगह बनाई।कंपनियों के लिए सबसे उपयुक्त स्थान में बेंगलुरु शीर्ष पर रहा, जहां ये शीर्ष कंपनियां स्थित हैं। इसके बाद हैदराबाद, मुंबई महानगर क्षेत्र और पुणे का स्थान रहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Stock Market Outlook: निफ्टी में तेजी का अनुमान, 25000 का लेवल अहम, एक्सपर्स्ट की राय, 'गिरावट पर करें खरीदारी'

इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेंगे तिमाही नतीजे, एफआईआई का रुख और वैश्विक संकेत

Smartphone Export: स्मार्टफोन बना भारत का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाला प्रोडक्ट, पेट्रोलियम उत्पाद और हीरे रह गए पीछे, ये हैं टॉप खरीदार

HUDCO, IREDA और BEL के शेयरों में दिख रही मजबूती, कुनाल परार ने बताए शॉर्ट टर्म टारगेट

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 4 IPO ! मंगलवार से मिलेगा निवेश का मौका, पैसा रखें तैयार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited