Messi को मिलने जा रहा है बड़ा सम्मान, नोट पर छपेगी उनकी तस्वीर! ये है सरकार का प्लान!

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनेल मेस्सी सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने फीफा विश्व कप 2022 फाइनल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Messi को मिलने जा रहा है बड़ा सम्मान, नोट पर छपेगी उनकी तस्वीर! (स्रोत: Twitter @Spriter0000)

नई दिल्ली। फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) खत्म हो चुका है। 36 सालों बाद आखिरकार अर्जेंटीना ने फुटबॉल का सबसे बड़ा खिताब जीत ही लिया। इसके साथ ही टीम के कप्तान लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) का सपना भी पूरा हो गया। अर्जेंटीना की टीम ने जब से वर्ल्ड कप जीता है, लियोनेल मेस्सी की लोकप्रियता और बढ़ चुकी है। पूरी दुनिया में फुटबॉल के फैन्स में उन्हें लेकर दीवानगी का माहौल है। फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ अर्जेंटीना पहुंचने पर टीम का शानदार स्वागत हुआ। इसके बाद मेस्सी जब अपने होमटाउन पहुंचे, तो वहां भी उनका जोरदार स्वागत किया गया। अब जो खबर आ रही है वो सुनकर मेस्सी के सभी फैन्स खुशी से झूम उठेंगे।

कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अर्जेंटीना की सरकार मेस्सी की तस्वीर को करेंसी नोट पर जगह दे सकती है। यह बताया गया है कि रिपब्लिक ऑफ अर्जेंटीना का सेंट्रल बैंक मेस्सी की तस्वीर को हजार पेसो करेंसी नोट पर छाप सकती है। फाइनेंशियल समाचार पत्र El Financiero के अनुसार, यह बताया गया है कि अर्जेंटीना के नियामक बैंक ने La Albiceleste की ऐतिहासिक विश्व कप जीत को चिह्नित करने के लिए एक बैठक आयोजित की है। उल्लेखनीय है कि साल 1978 में अर्जेंटीना की ओर से अपना पहला विश्व कप जीतने के बाद स्मारक सिक्के भी जारी किए गए थे।

End Of Feed