Bank Loan Growth: FY24 में 15% से अधिक रह सकती है बैंकों की लोन ग्रोथ, 21 लाख करोड़ हो जाएगा कर्ज
Bank Loan Growth: आईसीआरए रेटिंग्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में 14.9-15.3 प्रतिशत की लोन ग्रोथ रेट के साथ बैंक लोन 20.4-20.9 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा।
बैंक लोन ग्रोथ का अनुमान
- FY24 में 14.9-15.3% रह सकती है लोन ग्रोथ रेट
- 20.4-20.9 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच सकता है आंकड़ा
- आईसीआरए ने लगाया है अनुमान
ये भी पढ़ें -
FY25 के लिए क्या हैं अनुमान
बढ़ते वैश्विक गतिरोधों और डिपॉटिट जुटाने में आ रही चुनौतियों की वजह से वित्त वर्ष 2024-25 में वृद्धिशील लोन विस्तार की दर 19-20.5 लाख करोड़ रुपये तक सीमित रह जाएगी जो 11.7-12.6 प्रतिशत की वृद्धि दर को दर्शाता है। इसके पीछे उच्च आधार की भी अहम भूमिका होगी।
FY25 के लिए ये रहेंगे अहम फैक्टर
रिपोर्ट के अनुसार कुछ सेक्टरों में कमजोर निर्यात मांग, जिंस कीमतों में नरमी और डिपॉजिट जुटाने में चुनौतियां वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक लोन ग्रोथ को सुस्त कर सकती हैं। इसके अलावा एजेंसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2023-24 में कॉर्पोरेट बॉन्ड जारी करने का आंकड़ा 9.6-9.9 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा, जो वित्त वर्ष 2022-23 के 8.7 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर से अधिक होगा।
चालू वित्त वर्ष में दिसंबर तक कितनी रही लोन ग्रोथ
चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में वृद्धिशील बैंक लोन ग्रोथ लगभग 16.9 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो एक साल पहले की समान अवधि के 14.1 लाख करोड़ रुपये से कहीं अधिक है। रिटेल सेगमेंट में 18 नवंबर 2023 तक 33 प्रतिशत और एनबीएफसी सेगमेंट में 23 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि से इसे मजबूती मिली है।
आईसीआरए रेटिंग्स में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ए एम कार्तिक ने कहा कि एनबीएफसी कंपनियों के मैनेजमेंट वाली रिटेल एसेट्स की ग्रोथ चालू वित्त वर्ष में 21-23 प्रतिशत की दर से होने की उम्मीद है, लेकिन अगले वित्त वर्ष में इसके घटकर 17-19 प्रतिशत रह जाने की आशंका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited