Lodha vs Lodha: मुकदमेबाजी पर अभिषेक लोढ़ा का बड़ा बयान, 'यह कॉरपोरेट विवाद, भाइयों के बीच कुछ नहीं'

Lodha vs Lodha: रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के एमडी अभिषेक लोढ़ा ने रविवार को कहा कि ट्रेडमार्क के इस्तेमाल को लेकर उनकी कंपनी और अभिनंदन लोढ़ा परिवार के बीच विवाद ‘पूरी तरह से कॉरपोरेट’ है और इसका ‘भाइयों से कोई लेना-देना नहीं है।’

अभिषेक लोढ़ा का बड़ा बयान

मुख्य बातें
  • अभिषेक लोढ़ा का बड़ा बयान
  • मुकदमेबाजी पर आया स्टेटमेंट
  • कहा - भाइयों के बीच कुछ नहीं'

Lodha vs Lodha: रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के एमडी अभिषेक लोढ़ा ने रविवार को कहा कि ट्रेडमार्क के इस्तेमाल को लेकर उनकी कंपनी और अभिनंदन लोढ़ा परिवार के बीच विवाद ‘पूरी तरह से कॉरपोरेट’ है और इसका ‘भाइयों से कोई लेना-देना नहीं है।’ मैक्रोटेक डेवलपर्स के एमडी अभिषेक लोढ़ा ने हाल ही में अपने छोटे भाई अभिनंदन लोढ़ा द्वारा गठित हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (एचओएबीएल) के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में अपने ट्रेडमार्क के उल्लंघन का मुकदमा दायर किया है और उचित निषेधाज्ञा, राहत और हर्जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें -

कारोबार करने से कोई परेशानी नहीं

अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि उन्हें अपने छोटे भाई अभिनंदन लोढ़ा द्वारा रियल एस्टेट का कारोबार करने से कोई परेशानी नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी को अपने ट्रेडमार्क - ‘लोढ़ा’ और ‘लोढ़ा ग्रुप’ की सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स शेयर बाजारों में लिस्टेड देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है, जबकि ‘हाउस ऑफ अभिनव लोढ़ा’ अयोध्या सहित विभिन्न शहरों में प्लॉट डेवलपमेंट में लगी है।

End Of Feed