Share Market Reaction After Election Result 2024: BJP जीती, हारी या कम सीटों पर कैसा दिखेगा शेयर मार्केट पर एक्शन, जानें लोकसभा चुनाव के नतीजों पर क्या बोले एक्सपर्ट्स

Share Market Reaction After Election Result 2024: अगर सरकार दोबारा सत्ता में मजबूती के साथ वापसी करती है, तो स्वाभाविक रूप से शेयर मार्केट बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। निश्चित रूप से मार्केट 24000 या 24500 का लेवल टच कर सकती है। वहीं, अगर सरकार के मतों में कमजोरी देखी गई और करीब 300 सीटों के आसपास रहा, तो सरकार तो बनेगी, लेकिन मार्केट की रौनक को नजर लग सकती है।

Stock market after election results

Stock market after election results

Share Market Reaction After Election Result 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। 1 जून (शनिवार) को आखिरी फेज की वोटिंग के साथ ही 2024 का चुनाव खत्म हो जाएगा। इसके बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा। तमाम राजनेता, पॉलिटिकल पार्टियां, सपोर्टर, पॉलिटिकल एनालिस्ट और फाइनेंशियल मार्केट एक्सपर्ट (Financial Market) 4 जून को होने वाली काउंटिंग और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। BJP और NDA में उसके सहयोगियों ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 543 सीटों में से 352 सीटें जीती थीं। अकेले BJP ने 303 सीटें जीतीं। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के नेतृत्व में BJP को अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है। जबकि विपक्षी दलों के INDIA अलायंस को भी केंद्र की सत्ता में आने की आस है। नतीजे जो भी हो, वो तो मंगलवार को पता चलेगा। उससे पहले फंड मैनेजर, मार्केट एनालिस्ट और इकोनॉमिस्ट ने इस दुविधा में निवेशकों को क्या करना चाहिए, इस बारे में ET Now Swadesh के खास शो में शेयरखान के वरिष्ठ वीपी गौरव दुआ ने अपनी राय दी है।

सरकार वापसी होने पर बाजार कैसा रूख अपनाएगा

मार्केट एक्सपर्ट गौरव दुआ ने कहा कि अगर सरकार दोबारा सत्ता में मजबूती के साथ वापसी करती है, तो स्वाभाविक रूप से शेयर मार्केट बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। निश्चित रूप से मार्केट 24000 या 24500 का लेवल टच कर सकती है। वहीं, अगर सरकार के मतों में कमजोरी देखी गई और करीब 300 सीटों के आसपास रहा, तो सरकार तो बनेगी, लेकिन मार्केट की रौनक को नजर लग सकती है। मार्केट में हल्का करेक्शन आ सकता है, जो कि निवेशकों को खरीदारी का मौका देगा।

किस स्थिति में आएगा बड़ा करेक्शन

अगर भाजपा को 250 के करीब सीटें मिलती हैं और शायद एनडीए सरकार नहीं बना पाती है, तो ऐसे में बाजार में गिरावट निश्चित तौर पर आएगा, लेकिन ये भी शॉर्ट टर्म करेक्शन होगा, जो कि 5 फीसदी, 10 फीसदी या उससे अधिक का भी हो सकता है। साथ ही ये एक शॉर्प करेक्शन होगा और जब तक नई सरकार सत्ता में नहीं आती, तब तक मार्केट में वोलेटिलिटी बहुत होगी और कमजोरी भी रहेगी।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited