450 रुपये में इस राज्य में मिल रहा LPG सिलेंडर, इन लोगों को फायदा

LPG Cylinder Price: अगस्त महीने में केंद्र सरकार ने LPG सिलेंडर के दाम में 200 रुपये कम करने से लोगों में खुशी लहर दौड़ी थी। साथ ही उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों की सब्सिडी को भी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया है।

450 रुपये के बाद की जो रकम होगी, उसे सरकार सब्सिडी के रूप में लाभार्थियों के खाते में डालेगी।

LPG Cylinder Price: अगस्त महीने में केंद्र सरकार ने LPG सिलेंडर के दाम में 200 रुपये कम करने से लोगों में खुशी लहर दौड़ी थी। साथ ही उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों की सब्सिडी को भी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया है। जिसकी वजह से देश की राजधानी दिल्ली में सामान्य ग्राहकों के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये हो गई है। वहीं उज्जवला लाभार्थियों को दिल्ली में सिलेंडर 603 रुपये की कीमत पर मिल रहा है।

संबंधित खबरें

इस राज्य में 450 रुपये में मिल रहा गैस सिलेंडर

संबंधित खबरें

हालांकि, देश का एक ऐसा भी राज्य है जहां घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 450 रुपये है। यह राज्य मध्य प्रदेश है। मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने अगस्त महीने में ही प्रदेश की महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया था। हालांकि, महिलाओं को गैस एजेंसी से सिलेंडर लेते वक्त पूरी कीमत चुकानी होगी लेकिन इसके बाद सरकार सब्सिडी देगी। बता दें कि 450 रुपये के बाद की जो रकम होगी, उसे सरकार सब्सिडी के रूप में लाभार्थियों के खाते में डालेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed