LPG Cylinder Price: अब और ढीली होगी जेब, LPG गैस की कीमतों में हुआ उछाल; जानें नए रेट

LPG Cylinder Price: कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है। सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब 19 किलोग्राम वाले कर्मिशयल एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 1,773 रुपये से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई।

LPG Cylinder Price

LPG Cylinder Price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है। सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कर्मिशयल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,773 रुपये से बढ़कर 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई। वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दिल्ली के अलावा कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़कर 1882.50 रुपये हो गए हैं। जबकि पहले सिलेंडर 1875.50 रुपये का था। इसके अलावा मुंबई में कीमत 1725 रुपये से बढ़कर 1732 रुपये हो गई है। चेन्नई में भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अब यहां एक कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1944 रुपये हो गई है, जो पहले 1937 रुपये थी।

जून में हुई थी कटौती

बता दें, इससे पहले जून में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई थी। जून में 83 रुपये और मई में 172 रुपये की कटौती की गई थी। वहीं अगर घरेलू सिलेंडर की कीमत की बाद करें, तो इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1103 रुपये का मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में 1129 रुपये, मुंबई में 1102.50 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये का है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में एक साल पहले बदलाव किया गया था। तब 14 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हुआ था।

End Of Feed