LPG Cylinder Price: कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 158 रुपये हुए कम, आज से हो जाएगी इतनी कीमत

LPG Cylinder Price: ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 158 रुपये की कटौती की है।

LPG Cylinder Price

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,522 रुपये होगी।

LPG Cylinder Price: ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 158 रुपये की कटौती की है। नई कीमतें आज से प्रभावी होंगी और 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,522 रुपये होगी।

इसके साथ ही सरकार ने शुक्रवार से एलपीजी, लिक्विफाईड प्रोपेन और तरलीकृत ब्यूटेन के आयात को 15 प्रतिशत कृषि उपकर से छूट दे दी है। इससे पहले अगस्त में ओएमसी द्वारा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 99.75 रुपये की कटौती की गई थी। जुलाई में कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये का इजाफा किया गया था।

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती

इससे पहले रक्षाबंधन के पहले केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को तोहफा देते हुए घरेलू रसोई गैस की कीमत में 200 रुपये की कटौती की थी। बता दें कि वाणिज्यिक और घरेलू एलपीजी (तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) दोनों सिलेंडरों में महीने के पहले दिन बदलाव होता है, नई दरें 1 सितंबर से प्रभावी हो जाती हैं। सरकार के इस नए फैसले के बाद अब LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में बड़े बदलाव हुए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं। ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले 200 रुपये सस्ती कीमत पर सिलेंडर मिलने लगे हैं।

एलपीजी पर आयात शुल्क, कृषि और इन्फ्रा सेस 15% से घटाकर शून्य किया

केंद्र ने घरेलू एलपीजी पर आयात शुल्क, कृषि और इन्फ्रा सेस 15% से घटाकर शून्य कर दिया है। निजी कंपनियों द्वारा आयातित एलपीजी पर 15% आयात शुल्क और 15% कृषि और इन्फ्रा सेस लगता था। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड की अधिसूचना में कहा गया है कि नई दरें 1 सितंबर से प्रभावी होंगी। सरकार ने 1 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर पर सीमा शुल्क 5% से बढ़ाकर 15% कर दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited