होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

LPG Cylinder Price: 200 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, उज्जवला लाभार्थी को अब 400 की सब्सिडी

LPG Gas Cylinder Price in India Cut By 200 Rupees: उज्जवला योजना के तहत सरकार LPG सिलेंडर पर 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी देने का ऐलान किया है। इस कदम से निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये तक सस्ता हो जाएगा। वहीं सभी के लिए सस्ता होने से मिडिल क्लास को भी फायदा मिलेगा।

LPG Cylinder Price CutLPG Cylinder Price CutLPG Cylinder Price Cut

बड़ी कटौती की उम्मीद

LPG Cylinder Price Cut By 200 Rupees: बढ़ती महंगाई को देखते हुए, मोदी सरकार ने LPG सिलेंडर पर बड़ी राहत दी है। इसके तहत सरकार ने प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है। इस फैसले से सभी एलपीजी यूजर्स के लिए एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये सस्ती हो गया है। जबकि उज्जवला लाभार्थियों को अब 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी। नए प्रस्ताव के बाद उज्जवला लाभार्थियों को 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। ऐसे में उज्जवला लाभार्थियों को घरेलू एलपीसी सिलेंडर अब 703 रुपये में मिलेगा।इस संबंध में कैबिनेट ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

शहरों के आधार पर जानें रेट (बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर)

शहरनया रेट (रुपये)पुराना रेट (रुपये )
दिल्ली903.001103.00
मुंबई902.501102.50
कोलकाता929.001129.00
चेन्नई918.501118.50
भोपाल908.501108.50
जयपुर 906.501106.50
लखनऊ940.501140.50
End Of Feed