नवंबर में पहले ही दिन महंगाई का झटका, 101.50 रुपये महंगा हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर

LPG Cylinder Price: ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर अब 1833 रुपये का हो गया है। इसी तरह मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1785.50 रुपये में मिलेगा। जबकि कोलकाता में 1943 रुपये और चेन्नई में 1999.50 रुपये में मिलेगा।

महंगा हुआ LPG

LPG Cylinder Price:नवंबर के पहले ही दिन महंगाई का झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम (LPG) बढ़ा दिये हैं। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम (Commercial LPG) 101.50 रुपये बढ़ गए हैं। इस कदम का सीधा असर फेस्टिव सीजन में बिकने वाले सामानों पर पड़ेगा। और ग्राहकों को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। वहां पर आम उपभोक्ताओं को राहत है। हालांकि पिछले एक महीने के रेट में बदलाव को देखा जाय तो तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी के दाम में 310 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। इसके पहले कंपनियों ने अक्टूबर में 209 रुपये की बढ़ोतरी की थी।

संबंधित खबरें

अब कितने में मिलेगा कमर्शियल LPG

संबंधित खबरें

ताजा बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1731 रुपये से बढ़कर1833 रुपये का हो गया है। इसी तरह मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1785.50 रुपये में मिलेगा। जबकि कोलकाता में 1943 रुपये और चेन्नई में 1999.50 रुपये में मिलेगा। यानी सबसे महंगा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर चेन्नई में मिलेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed