LPG Price Hike: 62 रुपये महंगा हुआ कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, देखें दिल्ली और अन्य शहरों में अब क्या है कीमत

LPG Price Hike: तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है। आइए जानते हैं बढ़ोतरी के बाद 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें कितनी है।

कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों बढ़ोतरी हुई

LPG Price Hike: तेल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा कीमतों में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद शुक्रवार को मेट्रो शहरों में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 नवंबर से 62 रुपये बढ़ा दी गई है, जिससे खुदरा कीमत 1,740 रुपये से बढ़कर 1,802 रुपये हो गई है। संशोधित दर आज (1 नवंबर) से लागू हो गई है। 5 किलो वाले FTL सिलेंडर की कीमतों में भी 15 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत (Commercial LPG Price Hike) में यह लगातार चौथी बार मासिक बढ़ोतरी है। दिल्ली के अलावा मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में भी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। ताजा बढ़ोतरी के साथ अब मुंबई में खुदरा कीमत 1,754.50 रुपये, चेन्नई में 1,964.50 रुपये और कोलकाता में 1,911.50 रुपये हो गई है।

1 अक्टूबर को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भी 48.50 रुपये की बढ़ोतरी (Commercial LPG Price Hike) की थी, जिससे दिल्ली में खुदरा कीमत 1,740 रुपये हो गई थी।

End Of Feed