LPG Price Hike: मार्च के पहले ही दिन महंगाई का झटका,कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़े, जानें अपने शहर के रेट

LPG Price Hike:ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम में लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी की है। इसके अलावा ATF (हवाई ईंधन )की कीमत भी बढ़ाई गई है।

LPG के दाम बढ़े

LPG Price Hike:मार्च के पहले दिन ही आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम में लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी कर दी है। कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा ATF (हवाई ईंधन )की कीमत भी बढ़ाई गई है। इसके पहले पहले जनवरी और फरवरी में भी कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाए थे। हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

संबंधित खबरें

ये हैं नए रेट

नई बढ़ोतरी के बाद एक मार्च से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर, उपभोक्ता को 25.50 रुपये महंगा मिलेगा। दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1795 रुपये, कोलकाता में 1911 रुपये, मुंबई में 1749 रुपये और चेन्नई में 1960 रुपये होगा। इससे पहले फरवरी में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 14 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से कारोबारियों पर सीधा असर होगा। ऐसे में रेस्टोरेंट में खाना-पानी महंगा हो सकता है।

संबंधित खबरें

LPG RATE

संबंधित खबरें
End Of Feed