LPG Price Hike: आज से महंगा हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर खरीदना, जानें दिल्ली से मुंबई तक कितनी बढ़ी कीमतें

Commercial Cylinder Becomes Expensive From Today: रविवार को पहली तारीख से दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो गया है। इस बदलाव के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर की कीमत (Delhi LPG Cylinder Price) 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो गई है। जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम

LPG Price Hike: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (Commercial LPG Cylinder Price) बढ़ा दिए हैं। रविवार को पहली तारीख से दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो गया है। इस बदलाव के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर की कीमत (Delhi LPG Cylinder Price) 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो गई है। जबकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

शहर के हिसाब से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें।

तस्वीर साभार : Times Now Digital

जुलाई के बाद लगातार बढ़े दाम

इससे पहले अगस्त महीने में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी। जुलाई 2024 की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG Price Cut का गिफ्ट दिया था। राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 30 रुपये तक कम हो गए थे। इसके बाद से ये लगातार दूसरा महीना है, जब नीले रंग का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हुआ।

घरेलू सिलेंडर की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को जस का तस रखा हुआ है। दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर है। केंद्र सरकार ने महिला दिवस पर बड़ी राहत देते हुए 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी थी। इसके बाद Domestic LPG Cylinder के दाम 100 रुपये तक कम हुए थे। तब से इन सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
End Of Feed