LUX Industries Dividend 2024: लक्स इंडस्ट्री के शेयरधारकों को कितना मिल सकता है डिविडेंड, जानें कैसे रहे नतीजे
LUX Industries Dividend 2024:लक्स इंडस्ट्रीज की BSE फाइलिंग के मुताबिक बोर्ड ने 30 मई को मीटिंग में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 100% डिविडेंड यानी 2 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की स्वीकृति के अधीन है।
LUX Industries Share Price
LUX Industries Dividend 2024: कई कंपनियां वित्त वर्ष 2024 के चौथी तिमाही (Q4) के नतीजों की घोषणा कर रही हैं। साथ ही निवेशकों को डिविडेंड भी दे रही हैं। इसी कड़ी में LUX Industries Limited ने 30 मई को FY24 के चौथी तिमाही के रिजल्ट की घोषणा की और अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है। तो आइए जानते हैं कि कंपनी ने शेयरधारकों को कितने रुपये का डिविडेंड देकर फायदा कराया है।
LUX Industries Final Dividend 2024: 2 रुपये का डिविडेंड
लक्स इंडस्ट्रीज की BSE फाइलिंग के मुताबिक बोर्ड ने 30 मई को मीटिंग में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 100% डिविडेंड यानी 2 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह डिविडेंड सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की स्वीकृति के अधीन है।
LUX Industries Q4 2024 Results: कैसा रहा लक्स इंडस्ट्रीज का रिजल्ट
कंपनी ने बताया कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (Q4) में कंपनी की कुल कमाई (Total Income) 716.57 करोड़ रुपये रही। वहीं खर्च (Total Expense) 639.34 करोड़ रुपये का रहा। बात 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 24 में Profit before Taxes की करें तो यह 77.23 करोड़ रुपये रही वहीं Profit After Taxes 56.35 करोड़ रुपये रही।
LUX Industries Share Price: लक्स इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस
गुरुवार को बाजार बंद होने पर BSE पर LUX Industries के शेयर में 30.60 अंकों (2.11%) की गिरावट देखने को मिली और इसके शेयर 1422.30 रुपये पर ट्रेड करते हुए दिखे। यह पिछले दिन 1452.90 रुपये पर क्लोज हुआ था, जबकि आज 1459.95 रुपये पर खुला और 1459.95 रुपये के उच्चतम स्तर और 1394.10 रुपये के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited