किसानों को ये सरकार दे रही है ब्याज फ्री लोन, 0% ब्याज पर फसली लोन के लिए कैसे करें आवेदन

Interest Free Loan: किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र के साथ राज्य सरकारें भी एक से एक स्कीम ला रही है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार ने अल्पकालीन ब्याज मुक्त कृषि लोन स्कीम के तहत किसानों को 23 हजार करोड़ रुपए बांटने का फैसला किया है। आइए जानते हैं किसान इस लोन को कैसे प्राप्त कर सकते हैं।

agricultural loan at zero percent interest

जीरो ब्याज पर किसानों को लोन

Interest Free Loan: किसानों की आय दोगुना करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं। किसानों को खेती के हर तरह की मदद दी जा रही है। इसके अलावा काफी कम दर पर ब्याज दे रही है। केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC) के तहत तीन लाख रुपए तक कृषि लोन दे रही है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार ने ब्याज फ्री लोन दे रही है। प्रदेश के किसानों को अल्पकालीन ब्याज मुक्त कृषि लोन के लिए 23 हजार करोड़ रुपए बांटने का फैसला किया है। आइए जानते जीरो प्रतिशत ब्याज पर कृषि लोन कैसे ले सकते हैं।

जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन के लिए कैसे करें आवेदन

  • किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर फसल लोन देने के लिए अल्पकालीन फसल लोन योजना को बरकरार रखा गया है।
  • इच्छुक किसान इस लोन स्कीम का लाभ प्राथमिक कृषि साख सहकारी बैंक समितियों के जरिये ले सकते हैं।
  • मध्य प्रदेश में जिन किसानों के पास कृषि योग्य भूमि है वे सभी इस राज्य योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • जीरो ब्याज प्रतिशत पर फसल लोन के लिए किसान संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति का सदस्य बनकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जीरो प्रतिशत फसल लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है।
  • ग्राम सेवा सहकारी समिति में जाकर सहकारी फसली लोन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई पूरी कर लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
  • किसानों के पास संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समिति का सदस्यता प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  • खेती की जमीन और बोई जाने वाली फसलों का डिटेल दस्तावेज होना जरूरी है।

मध्य प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि इस साल प्रदेश में 32 लाख से अधिक किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर अल्पकालीन फसली लोन दिया जा रहा है। लोन वितरण के लिए सहकारिता विभाग मध्यप्रदेश सरकार ने 23000 करोड़ रूपये का लक्ष्य रखा है। इस वित्त वर्ष (2024-25) में कृषि सेक्टर के लिए 66 हजार 605 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। वर्तमान में प्रदेश के 32 लाख से अधिक किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पकालीन कृषि लोन दिया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited