Compounding Power: कंपाउंडिंग का जादू सिर्फ 5 लाख को बना देगा 1 करोड़, जानें लगेंगे कितने साल

Compounding Power: आपके निवेश को दोगुना होने में कितना समय लगेगा, इसका अनुमान लगाने का एक आसान तरीका रूल ऑफ 72 है। आपके पैसे को दोगुना करने में लगने वाले वर्षों की संख्या जानने के लिए 72 को अपनी वार्षिक ब्याज दर से विभाजित करें।

कंपाउंडिंग से 5 लाख बन जाएंगे 1 करोड़

मुख्य बातें
  • 5 लाख रु बन जाएंगे 1 करोड़ रु
  • कंपाउंडिंग करेगा आपकी मदद
  • 25 साल में बन जाएंगे 1 करोड़
Compounding Power: 1 करोड़ रुपये जमा करना मुश्किल लग सकता है, लेकिन ये नामुमकिन नहीं है। अनुशासन और कंपाउंडिंग के जादू से आप समय के साथ अपनी बचत को आसानी से दोगुना या तिगुना कर सकते हैं। फिर यही पैसा लॉन्ग टर्म में 1 करोड़ रु बन सकता है। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे कंपाउंडिंग आपको अमीर बनने में मदद कर सकती है। साथ ही उन फैक्टर्स के बारे में भी चर्चा करेंगे, जो आपकी टाइमिंग और अमाउंट को प्रभावित करते हैं।
ये भी पढ़ें -

ऐसे होता है पैसा दोगुना-तिगुना

मान लीजिए कि आप 10% की वार्षिक चक्रवृद्धि (Compounding) ब्याज दर पर 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं। साधारण ब्याज में आपको सिर्फ मूलधन पर ब्याज मिलेगा। मगर चक्रवृद्धि ब्याज के तहत आपको मूलधन और मिलने वाले ब्याज पर भी ब्याज मिलेगा
End Of Feed