Mahadev Book App Scam: प्रमोटरों ने हर महीने कमाए 450 करोड़ रु, ले ली है इस देश की नागरिकता

Mahadev Book App Scam: प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि महादेव बुक ऐप के प्रमोटरों ने ऑनलाइन एप्लिकेशन के जरिए अवैध बेट की पेशकश करके हर महीने 450 करोड़ रुपये कमाए।

महादेव बुक ऐप घोटाले में नया मोड़

मुख्य बातें
  • महादेव ऐप केस में बड़ा खुलासा
  • प्रमोटर कमा रहे थे हर महीने 450 करोड़ रु
  • ले ली है अन्य देश की नागरिकता

Mahadev Book App Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दावा किया है कि महादेव बुक ऐप (Mahadev Book App) के प्रमोटरों ने ऑनलाइन एप्लिकेशन के जरिए अवैध बेट की पेशकश करके हर महीने 450 करोड़ रुपये कमाए। अपनी प्रॉसिक्यूशन कंप्लेंट (पीसी) में, जो एक चार्ज शीट के बराबर होता है, ईडी ने कहा कि इस राशि का एक बड़ा हिस्सा विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) जरिए भारतीय शेयर बाजार में निवेश किया गया है।

5000 करोड़ रु का है घोटाला

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार ईडी, ने इस घोटाले के 5,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान लगाया है। इसने मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर (Sourabh Chandrakar) और रवि उप्पल (Ravi Uppal) को बार-बार समन भेजा है।

यहां तक कि उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया है और नोडल एजेंसी (CBI) को पत्र जारी करने के अनुरोध के साथ लिखा है कि दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाए।

End Of Feed