Mahanaryaman Scindia: सिंधिया के बेटे की कंपनी में फ्रॉड, बेचते हैं ऑनलाइन सब्जी, जानें क्या है मामला
Mahanaryaman Scindia: महाआर्यमन सिंधिया ने अपने दोस्त सूर्यांश राणा के साथ मिलकर कृषिस्टार्टअप माय मंडी की शुरुआत साल 2023 में की है। इसके जरिये ऑनलाइन सब्जियों और फलों की बिक्री की जाती है।
महाआर्यमान सिंधिया की कंपनी में रतन टाटा भी निवेशक
Jyotiraditya Scindia Son:केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानार्यमन सिंधिया की कंपनी में फ्रॉड का मामला सामने आया है। स्टार्टअप ‘मायमंडी’ ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अपने ही प्रबंधक के खिलाफ धन गबन करने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। कंपनी ‘मायमंडी ऐप’ के जरिए सब्जियों और फलों की खरीद-फरोख्त करती है। ‘माई मंडी’ ऐप के अनुसार, महानार्यमन सिंधिया इस कंपनी के दो निदेशकों में से एक हैं, जबकि उद्योगपति रतन टाटा इस कंपनी के अन्य निवेशक हैं।
क्या है मामला
मध्य प्रदेश में ग्वालियर स्थित जनकगंज थाने के प्रभारी विपेंद्र चौहान ने बताया कि ‘मायमंडी ऐप’ के ‘अकाउंट मैनेजर’ उत्कर्ष हांडे ने कंपनी के खरीद प्रबंधक शिवम गुप्ता के खिलाफ धन गबन की शिकायत की है।शिकायतकर्ता ने बताया कि कंपनी ‘मायमंडी ऐप’ के जरिए सब्जियों और फलों की खरीद-फरोख्त करती है।पुलिस ने मामला दर्ज कर शिकायत की जांच शुरू कर दी है।यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के बेटे महानार्यमन इस कंपनी के मालिक हैं, चौहान ने कहा कि उन्होंने शिकायतकर्ता से दस्तावेज मांगे हैं।पुलिस अधिकारी ने बताया कि दस्तावेज मिलने और जांच के बाद गबन और धोखाधड़ी की रकम का पता चल सकेगा।‘माई मंडी’ ऐप के अनुसार, महानार्यमन सिंधिया इस कंपनी के दो निदेशकों में से एक हैं, जबकि उद्योगपति रतन टाटा इस कंपनी के अन्य निवेशक हैं।
क्या है Mymandi App
महाआर्यमन सिंधिया ने अपने दोस्त सूर्यांश राणा के साथ मिलकर कृषिस्टार्टअप माय मंडी की शुरुआत साल 2023 में की है। इसके जरिये ऑनलाइन सब्जियों और फलों की बिक्री की जाती है। अभी माय मंडी ग्वालियर, नागपुर, आगरा और जयपुर आदि शहरों में सर्विस दे रही है। इस ऐप के जरिए किसानों को सीधे जोड़ने की कोशिश है। एप के जरिए किसानों से डायरेक्ट खरीदारी की जाती है और बिचौलिये की भूमिका खत्म हो जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रशांत श्रीवास्तव author
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited